
महुवा(दौसा)। यहां सलेमपुर थाना क्षेत्र के शीशवाड़ा गांव में विद्युत तारों की चपेट में आने से ट्रैक्टर ट्रॉली में आग लग गई। जिससे ट्रैक्टर का चालक सतवीर जाट (30) निवासी शीशवाड़ा की जिंदा जल जाने से मौत हो गई। घटना को लेकर गांव में आक्रोश व्याप्त हो गया। ग्रामीण बिजली निगम पर लापरवाही का आरोप लगाकर धरना प्रदर्शन करने लगे।
इस दौरान पूर्व जिला प्रमुख अजीत सिंह, पूर्व प्रधान राजेंद्र मीणा, बसपा नेता बनवारी सांथा सहित ग्रामीणों ने लगभग 6 घंटे तक धरना प्रदर्शन किया। उपखंड अधिकारी लाखन सिंह गुर्जर, तहसीलदार हरकेश मीणा सहित पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से समझाइश की। ग्रामीणों ने 50 लाख रुपए मुआवजा, एक परिजन को सरकारी नौकरी देने की मांग रखी, लेकिन कई दौर की वार्ता के बाद 5 लाख रुपए चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना से, 5 लाख रुपए बिजली निगम की तरफ से, 2 लाख रुपए मंडी समिति की ओर से आर्थिक सहायता देने पर सहमति बनी।
मृतक की पत्नी को जल जीवन मिशन में संविदा पर नौकरी और ट्रैक्टर का बकाया करीब एक लाख रुपए का लोन माफ करने का भी आश्वासन दिया गया। इसके बाद परिजनों ने मौके से शव को हटवाया और पोस्टमार्टम के लिए सहमत हुए।
इसके बाद सलेमपुर थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया और परिजनों को सुपुर्द कर दिया। ग्रामीणों ने बताया कि ट्रैक्टर चालक सतवीर जाट खेत में से कड़बी लेकर आया था और कड़बी को खाली करने के लिए ट्रॉली को ऊंचा किया। इसी दौरान ढीले बिजली के तार से ट्रैक्टर ट्रॉली स्पर्श हो गई और ट्रॉली में करंट दौड़ गया। इससे ट्रैक्टर चालक की जलने से मौत हो गई।
Published on:
04 Oct 2023 08:28 pm
बड़ी खबरें
View Allदौसा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
