दौसा. नागौरी मोहल्ले से गांधी सर्किल तक युवाओं ने कैण्डल मार्च निकालकर कांस्टेबल प्रहलाद सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान युवाओं ने अमर रहे के नारे लगाए। गांधी तिराहे पर तस्वीरें रखकर कैण्डल जलाकर प्रार्थना की गई।
इस दौरान पार्षद शाहनवाज मोहम्मद सनी खान, राधेश्याम मीणा, फराज अहमद, मोहसिन पठान, सागर लाटा, खन्ना मीणा, अक्षय मीणा, इफराज खान, किशन सैनी, विजय कुमार, मनीष शर्मा, विकास, लोकेश, दशरथ सिंह, राहुल मीना, काका शर्मा, कलीम खान, आरिफ खान, लोकेश प्रजापत, कुलदीप सैनी, साहिल खान आदि मौजूद रहे।
वहीं कलक्ट्रेट चौराहे स्थित शहीद स्मारक पर आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में सैकड़ों लोगों ने पहुंचे। कैंडल जलाकर कांस्टेबल को श्रद्धांजलि दी। इससे पूर्व सोमनाथ सर्किल से कैंडल मार्च निकाला गया, जिसमें प्रहलाद सिंह अमर रहे व जब तक सूरज चांद रहेगा आदि नारे लगाए गए।
इसी तरह आम आदमी पार्टी दौसा टीम ने पुलिस कांस्टेबल प्रहलाद सिंह की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित व 2 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजति दी। पार्टी के जिला सचिव एडवोकेट निर्मल ने सरकार से प्रहलाद सिंह को शहीद का दर्जा देने की मांग की। इस मौके पर प्रदेश संयुक्त सचिव व्यापार प्रकोष्ठ मुकेश शर्मा, लोकसभा क्षेत्र सचिव राकेश खन्ना, जिला अध्यक्ष व्यापार प्रकोष्ठ केदार लाल शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष मोहसिन खान, पिंटू शर्मा, कपिल, कार्तिक आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।
इधर, सोशल मीडिया पर चले रहे प्रहलाद सिंह सहायता मिशन में आर्थिक सहयोग करने वालों की संख्या बढकऱ 530 से अधिक हो गई है। इसमें अधिकतर पुलिस अधिकारियों व जवानों ने सहयोग राशि प्रदान की है।
श्रद्धांजलि सभा आयोजित
दौसा जिला पुलिस स्पेशल टीम के जवान प्रहलादसिंह को श्रीराजपूत छात्रावास दौसा में सर्व समाज श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर याद किया गया। लोगों ने चित्र पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। लोगों ने प्रहलाद सिंह की वीरता, निडरता व कर्तव्यनिष्ठा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि देश की सेवा करने को लेकर अपने प्राणों का त्याग करने वाला हमेशा अमर रहता है। इस अवसर पर राजपूत सभा दौसा के जिलाध्यक्ष गोपालसिंह चौहान, अजयवीर सिंह, समाज कल्याण समिति सदस्य भावना सैनी, माधो सिंह झांपडावास, मनोज राघव, कमलेश बैरवा, कमलेश गुर्जर, दशरथ सिंह राठौड़, सुमेरसिंह पीलवा, राजेन्द्र सिंह, दीपेन्द्र सिंह, भूपेन्द्र सिंह, बनवारीलाल सैनी, शिवराज सिंह, कमलेश सैनी, जयवीर सिंह, रिछपाल सिंह, संदीप सिंह, राव रविन्द्र सिंह, अश्विनी शर्मा, लोकेश शर्मा, नन्दू सिंह, पिंकू जायसवाल, संतोष जांगिड़ आदि थे।