
Dausa News : बांदीकुई (दौसा)। गुढ़ा रोड स्थित गांव जोधपुरिया में करीब ढाई साल की एक मासूम खेलते समय बोरवेल के समीप बारिश के चलते धंसी जगह से होकर बोरवेल में गिर गई। बताया जा रहा है कि कंप्यूटर इंजीनियर राहुल सिंह गुर्जर की छोटी बच्ची नीरू बच्चों के साथ खेलते के दौरान करीब शाम साढ़े चार बजे बोरवेल में गिर गई। जिस घटना का करीब 25 मिनट बाद परिजनों को पता चला।
उन्होंने इसकी सूचना आनन फानन में प्रशासन को दी। जिस पर तुरंत प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर करीब सवा 5 बजे तीन जेसीबी मशीनों से बोरवेल के समानांतर में खुदाई का कार्य शुरू करवाया। सूचना पर मेडिकल टीम भी मौके पर पहुंची और करीब 6:30 बजे बोरवेल में ऑक्सीजन के पाइप उतारे गए।
हादसे की सूचना पर पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। एसडीएम रामसिंह राजावत, रेखा मीना, तहसीलदार धर्मेंद्र मीणा ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू करवाया। तीन जेसीबी और एक ट्रैक्टर की सहायता से प्रारंभिक तौर पर खुदाई शुरू की गई। इसके बाद जेसीबी और ट्रैक्टरों की संख्या बढ़ाई गई। जिससे जल्द से जल्द राहत कार्य पूरा किया जा सके।
चार जेसीबी और तीन ट्रेक्टरों की मदद से खुदाई व मिट्टी को हटाने का कार्य जोरों पर किया गया। रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू होने के कुछ देर बाद ही बारिश का दौर शुरू हुआ जिस पर प्रशासन ने बोरवेल को टैंट और तिरपाल से ढकवाया।
बारिश से रेस्क्यू ऑपरेशन में परेशानी का सामना करना पड़ा। हालांकि पुलिस प्रशासन की ओर से रेस्क्यू ऑपरेशन को लगातार बारिश के बीच जारी रखा गया। वहीं एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम को भी रेस्क्यू के लिए मौके पर बुलाया गया।
Updated on:
18 Sept 2024 09:17 pm
Published on:
18 Sept 2024 06:10 pm
बड़ी खबरें
View Allदौसा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
