28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सड़क हादसे में मामा-भांजे की मौत, शादी के घर में पसरा मातम

शादी के कार्ड बांटने जा रहे थे, अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर

2 min read
Google source verification
सड़क हादसे में मामा-भांजे की मौत, शादी के घर में पसरा मातम

सड़क हादसे में मामा-भांजे की मौत, शादी के घर में पसरा मातम,सड़क हादसे में मामा-भांजे की मौत, शादी के घर में पसरा मातम,सड़क हादसे में मामा-भांजे की मौत, शादी के घर में पसरा मातम,सड़क हादसे में मामा-भांजे की मौत, शादी के घर में पसरा मातम,सड़क हादसे में मामा-भांजे की मौत, शादी के घर में पसरा मातम

दौसा/मेहंदीपुर बालाजी. नेशनल हाईवे 21 मेहंदीपुर बालाजी मोड़ पुलिया पर रविवार को भतीजे की शादी के कार्ड बांटने जा रहे मामा-भांजे की सड़क हादसे में मौत हो गई । पुलिस ने पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सुपुर्द कर दिए।

इस हादसे से शादी के घर में मातम पसर गया है। हैड कांस्टेबल देवेन्द्र शर्मा ने बताया कि बालाजी मोड़ पुलिया पर जयपुर की ओर जा रहे बाईक सवारों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सिकराय सामुदायिक अस्पताल भिजवाया। जहां चिकित्सकों ने गंगासहाय ( 60 ) निवासी विशनपुरा चारण थाना टोडाभीम को मृत घोषित कर दिया वही दुर्घटना में गंभीर घायल रवि कुमार ( 28) निवासी रामगढ़ महुवा की इलाज के दौरान मौत हो गई।हादसे के बाद अज्ञात वाहन मौक़े से फऱार हो गया। पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुट गई है । पुलिस ने बताया कि दोनों मृतक रिश्ते में मामा भांजे लगते हैं और रिश्तेदारियों मे शादी के कार्ड बांटने जा रहे थे ।
4 नवम्बर को होनी है भतीजे की शादी : भतीजे की शादी के कार्ड बांटने जा रहे चाचा गंगासहाय , रिश्ते मे भाई लगने वाले रवि की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। मृतक के भतीजे देशराज की विवाह 4 नवम्बर को होना है। घर में $खुशी की जगह मातम पसरा है।

सड़क दुर्घटना में युवक की मौत
लालसोट. गोल्या गांव के पास सडक़ दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई। मामले को लेकर लालसोट थाने में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए मृतक के भाई अश्विनी पुत्र राधामोहन शर्मा निवासी नेहरू कॉलोनी ने बताया है कि उसका भाई आशीष शनिवार शाम को बाइक सेेे बिलौणा कलां से लालसोट आ रहा था। गोल्या गांव के पास लालसोट की ओर से गलत साइड से आ रहे एक मिनी ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। इससे उसके भाई की मौके पर ही मौत हो गई।

दूसरी ओर घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर ग्रामीणों की सूचना पर एंबुलेंस व पुलिस भी पहुंची और शव को लालसोट पहुंचाया गया। पुलिस ने बताया कि रविवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दूसरी ओर इस घटना को लेकर बस स्टैण्ड क्षेत्र में सभी दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद रखकर संवेदना प्रकट की।