
पत्रिका न्यूज नेटवर्क/लालसोट। संवासा ग्राम पंचायत क्षेत्र में मीन भगवान मंदिर के पास सोमवार सुबह बेकाबू डंपर ने एक युवती को कुचल दिया। घटना के बाद गुस्साए परिजन व ग्रामीणों ने क्षेत्र में होने वाले अवैध खनन को जिम्मेदार ठहराते हुए शव को रोड पर रखकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। मौके पर पहुंचे अधिकारियों की समाझाइश भी नाकाम रही है और मांगों को लेकर अड़े परिजन व ग्रामीण शव के साथ रोड पर बैठे रहे। करीब आठ घंटे बाद शाम करीब पांच बजे अधिकारियों ने नियमानुसार सीएम रिलीफ फंड से सरकारी सहायता दिलाने का भरोसा दिया गया।
इस पर परिजन पोस्टमार्टम के लिए राजी हुए। जानकारी के अनुसार क्षेत्र के थूणियाधिराजपुरा गांव निवासी ममता बैरवा (20) पुत्री लालाराम बैरवा मीन भगवान मंदिर के पास रोड से गुजर रही थी, इसी दौरान रोड से गुजर रहे एक डंपर ने उसको कुचल देने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर परिजन व अन्य ग्रामीण भी जा पहुंचे। युवती के शव को देख परिजन बिलख उठे और रोते हुए बेसुध भी हो गए। एसडीएम बृजेन्द्र मीना, तहसीलदार सीमा घुणावत और झांपदा थानाधिकारी रिछपाल सिंह ने पहुंचकरमामले की जानकारी ली। थानाधिकारी ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया। मामले को लेकर अभी तक कोई प्राथमिकी नहीं दी गई है, डंपर को कब्जे में ले लिया है।
यह भी पढ़ें : कार व वैन की आमने-सामने भिड़न्त में एक की मौत
घटना की जानकारी मिलने मौके पर संवासा सरपंच प्रतिनिधि दिनेश मीना एवं जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधी सुनील मीना भी ग्रामीणों के साथ जा पहुंचेे। ग्रामीण ने इस घटना के लिए अवैध खनन को जिम्मेदार बताते हुए पीड़ित परिवार को 25 लाख का मुआवजा देने एवं अवैध खनन क लिए जिम्मेदार कार्मिकों व अधिकारियों को निलंबित करने की मांग की।
Published on:
24 Jan 2023 11:01 am
बड़ी खबरें
View Allदौसा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
