21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दौसा

महंगाई राहत कैंप में अनूठी पहल: कलक्टर व अधिकारियों ने जमा कराई डिमांड राशि तो वृद्धा का घर हुआ रोशन

निगम ने तुरंत कार्यवाही करते हुए लाली देवी के घर पहुंच कर कुछ ही घंटों में विधुत कनेक्शन कर दिया

Google source verification

बांदीकुई. राज्य सरकार की ओर से चलाये जा रहे महंगाई राहत कैंप एक ओर लोगों के लिए राहत लेकर आ रहा है, वहीं बांदीकुई उपखंड के ऊनबडा़ गांव में लगे महंगाई राहत कैंप के शिविर एकल वृध्द महिला के लिए बड़ी सौगात लेकर आया। पामाडी़ निवासी करीब 50 वर्षीय महिला लाली देवी विद्युत कनेक्शन के लिए महंगाई राहत कैंप पहुंची तो निगम के कर्मचारियों ने उन्हें डिमांड नोटिस की करीब 2650 रुपए की राशि जमा कराने की बात कही। इस पर लाली देवी ने पैसे नहीं होने की बात कहते हुए डिमांड नोटिस की राशि जमा कराने में असमर्थता जता दी।

इस बात की जानकारी कैंप में पहुंचे जिला कलक्टर कमर चौधरी को हुई तो उन्होंने मामले पर तुरंत संज्ञान लिया और मौके पर एसडीएम नीरज मीना, तहसीलदार रामसिंह गुर्जर, एईएन कुलदीप मीना सहित अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों के सहयोग से वृध्दा के डिमांड नोटिस जमा कराने की बात कही। इस पर निगम ने तुरंत कार्यवाही करते हुए लाली देवी के घर पहुंच कर कुछ ही घंटों में विधुत कनेक्शन कर दिया।

लाली देवी के विवाह के तुरंत बाद में उनके जीवन में तब अंधेरा छा गया था। जब उसके पति का निधन हो गया था। लाली देवी ने बताया कि चार भाईयों में से दो भाईयों का निधन हो चुका। लाली देवी सरकार की ओर से मिलने वाली पेंशन से अपना गुजारा बसर कर रही हैं। वह लंबे अरसे से बिजली के कनेक्शन के लिए प्रयासरत थी। घर में बिजली आई तो लाली देवी की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। (ग्रामीण)