20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अनूठा विवाह: 17 मिनट की प्रार्थना और हो गई शादी

घोड़ी, बाजा सहित अन्य खर्चें नहीं कर दिया संदेश।

less than 1 minute read
Google source verification
Unique Marriage: 17 Minutes Prayer and Done Marriage

Unique Marriage: 17 Minutes Prayer and Done Marriage

सिकंदरा. यहां कालेडा गांव में एक अनूठी शादी हुई। शादी की रस्में मात्र 17 मिनट में पूरी कर ली गई। शादी में घोडी, बैण्ड-बाजा सहित अन्य फिजूल खर्च नहीं किए। ना ही दूल्हा-दुल्हन ने अग्नि के समक्ष सात फेरे लिए। शादी में सर्व समाज के लोग शामिल हुए।

कालेड़ा गांव के विजयदास महावर हरियाणा बरवाला हिसार आश्रम के संत रामपाल के अनुयाई है। विजय दास ने अपनी बेटी सुमन का विवाह संत के ही भक्त मुरारी दास निवासी महुवा के साथ की। विवाह के दौरान सर्व धर्म प्राथना सभा का आयोजन किया। 17 मिनट तक चली प्रार्थना के दौरान ही मुरारी व सुमन वैवाहिक बंधन में बंध गए।

दुल्हन के पिता विजय दास ने बताया कि संत के आश्रम में जाने के बाद उन्होंने प्रेरणास्वरुप इस तरह की शादी करने का निर्णय लिया। बेटी की शादी से समाज को फिलूलखर्ची नहीं करने का संदेश देने का प्रयास किया है। विजय दास ने बताया कि वह अपने बेटों की शादी भी इसी प्रकार से करेगा। शादी के दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।