दौसा. इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के तहत नगर परिषद क्षेत्र में गुप्तेश्वर मंदिर के पास चल रहे कार्य की महिला श्रमिकों ने बुधवार सुबह गुप्तेश्वर सर्किल पर जाम लगा दिया। मेट के हाजिरी नहीं लगाने से आक्रोशित मेट फावड़े-परात लेकर सड़क पर बैठ गई। सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और समझाने का प्रयास किया, लेकिन श्रमिक अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़ गई तथा नारे लगाकर प्रदर्शन करने लगी। इससे लालसोट रोड, गुप्तेश्वर रोड व बावड़ी रोड पर यातायात बाधित हो गया। लालसोट रोड पर वाहनों की कतार लग गई। ऐसे में पुलिस ने अधिकारियों से बात की और मौके पर बुलाया। महिलाओं को समझा-बुझाकर बातचीत के लिए समीप ही संस्कृत स्कूल मैदान में लगे महंगाई राहत शिविर में ले जाया गया। ऐसे में करीब आधा घंटे में यातायात सुचारू हो सका।
मेट पर लगाए आरोप
नगर परिषद आयुक्त विश्वामित्र मीना, तहसीलदार शिवदयाल शर्मा, पुलिस उपाधीक्षक संतराम, कोतवाली प्रभारी लालसिंह सहित अन्य अधिकारियों ने महिला श्रमिकों की शिकायत सुनी। इस दौरान महिलाओं ने बताया कि वे सुबह करीब सात बजे कार्यस्थल पर पहुंची तो मेट ने हाजिरी लगाने से मना कर दिया। महिलाओं ने आरोप लगाया कि मेट ने अभद्र व्यवहार करते हुए पैर पकडऩे पर ही हाजिरी करने की बात कही। इससे आक्रोशित होकर उन्होंने प्रदर्शन किया। अधिकारियों ने मेट को हटाने का भरोसा देकर समझाया।
पैसे लेकर हाजिरी करने की शिकायत
महिला श्रमिकों ने आरोप लगाया कि कई मजदूर कार्यस्थल पर नहीं पहुंचते हैं, इसके बावजूद उनकी उपस्थिति 100-100 रुपए लेकर लगा दी जाती है। मजदूरों ने मेटों पर भेदभाव करने का आरोप लगाया। इसके अलावा समय पर भुगतान नहीं मिलने तथा कार्य का समय भी उचित नहीं होने की शिकायत की।