
Urs ending with the total ritual
दौसा. कुल की रस्म के साथ गुरुवार को दरगाह हजरत शाह जमाल र. अ. का 188वें उर्स का समापन हुआ। कार्यक्रम में जयपुर, दौसा सहित अन्य जिलों के लोगों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में लालसोट विधायक डॉ. किरोड़ीलाल मीना, अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष जसबीरसिंह, समाजसेवी रामस्वरूप जायसवाल ने भी शिरकत कर चादर पेश की तथा लोगों को भाईचारे का संदेश दिया।
दरगाह कमेटी हजरत शाह जमाल के सदर शमीम अहमद ने बताया कि बुधवार रात महफिले कव्वाली का आयोजन किया गया। इसमें स्थानीय सहित बाहरे के कलाकारों ने एक से बढ़कर एक कव्वालियां प्रस्तुत कर श्रोताओं को देर रात तक रोके रखा। अंत में प्रसादी का वितरण किया गया।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
