
टिड्डियों के हमले से सब्जी एवं ज्वार की फसल चौपट
बांदीकुई. उपखण्ड क्षेत्र में टिड्डियों का दल मोराड़ी, प्रतापपुरा, पीचूपाड़ा होते हुए रानी का बास, बुर्जा की ढाणी, कलाली का बास, आभानेरी सहित करीब दर्जनभर गांवों में होकर गुजरा। टिड्डियों के हमले से खेतों में खड़ी ज्वार की फसल, सब्जी एवं पेड़-पौधों को नुकसान पहुंचा।
शनिवार देर रात बसवा तहसीलदार ओमप्रकाश गुर्जर, कृषि विभाग व नगरपालिका दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे। जहां दमकलों से टिड्डियों पर छिडक़ाव किया गया। रातभर टिड्डियों को भगाने की कार्रवाई जारी रही।
Vegetable and sorghum crop destroyed due to locust attack
रविवार सुबह विधायक गजराज खटाना ने भी क्षेत्र में पहुंच नुकसान का जायजा लिया। उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारियों से कहा कि टिड्डी प्रभावित क्षेत्रों में कीटनाशक दवा (पेस्टीसाइड) का छिडक़ाव ऊंचाई से किया जाए। इससे सकारात्मक परिणाम आ सकेंगे। उन्होंने कहा कि मानसून के आने से पहले टिड्डी दल के अंडों को पूरी तरह नष्ट करना आवश्यक है। यदि अण्डे नष्ट नहीं हुए तो टिड्डियों की संख्या बड़ा रूप लेकर फसल को अधिक नुकसान पहुंचा सकते हैं। जहां टिड्डियों का ब्रिड सेंटर है। वहां पर गहरा गड्ढा खोदकर अण्डों को दबा दिया जाए। इससे ये आगे नहीं बढ़ सकेंगे।
वहीं लोगों ने भी रातभर टिड्डियों को भगाने के बर्तन बजाए। गौरतलब है कि क्षेत्र में शनिवार शाम टिडिडयों का दल अरनिया, कीरतपुरा एवं ढोलका सहित अन्य गांवों से होकर गुजरा। टिड्डियों के हमले से किसानों के चेहरों पर फसल सुरक्षा को लेकर चिंता सताए हुए है।
सहायक कृषि अधिकारी भोलाराम मीणा, पर्यवेक्षक नीरज गुर्जर, सुरज्ञानसिंह, फतेहलाल सैनी, अशोक कुमार मीणा, उदलसिंह गुर्जर, महाराजसिंह गुर्जर, उमाशंकर शर्मा, राजकुमारसिंह भी मौके पर पहुंच गए। मध्य रात्रि से सुबह 6 बजे तक 4 दमकल एवं 4 टै्रक्टरों में स्प्रे लगाकर छिडक़ाव किया।
उन्होंने बताया कि कलाली का बास एवं रानी के बास में इनका ठहराव था। इसके बाद टिड्डियों का दल सोडाला-बासड़ा होते हुए महुवा की ओर रुख कर गया। उन्होंने बताया कि अभी मानूसन नहीं आने से फसल की बुवाई नहीं हुई है। ऐसे में सब्जी एवं ज्वार को ही नुकसान हुआ है। हालांकि अभी नुकसान का आकलन नहींं हो पाया है। (प.सं.)
Vegetable and sorghum crop destroyed due to locust attack
Updated on:
28 Jun 2020 08:33 pm
Published on:
28 Jun 2020 08:32 pm
बड़ी खबरें
View Allदौसा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
