
लालसोट/ दौसा। Video Viral : चिकित्सा मंत्री परसादीलाल मीणा का एक वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो लालसोट का है, जिसमें किशोरपुरा की पूर्व सरपंच सावित्री देवी के पति रामजीलाल गांधी ने मंत्री से पंचायत समिति सदस्य का टिकट मांगा था। इस पर मंत्री ने कहा कि पहले भी तुम्हें बेईमानी कर जिताया था। यह वीडियो 2 साल पुराना बताया जा रहा है।
ये है मामला : गौरतलब है कि वर्ष 2010 के पंचायत चुनाव में किशोरपुरा सरपंच पद की मतगणना के दौरान विवाद होने के चलते मतपेटियों को लालसोट उपखंड अधिकारी कार्यालय ले जाया गया। वहां मतगणना में सावित्री देवी शर्मा तीन मतों से विजयी रही थी।
'चुनाव में कोई धांधली नहीं हुई' : वीडियो में दिख रहे रामजीलाल गांधी ने कहा कि लालसोट की संस्कृत पाठशाला में पंचायत समिति सदस्य के टिकट के लिए मंत्री परसादीलाल मीणा के पास कई लोग गए थे। पंचायत चुनाव में कोई धांधली नहीं हुई थी।
Published on:
22 Oct 2023 09:19 am
बड़ी खबरें
View Allदौसा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
