5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बेईमानी से सरपंच बनाने की बात कहते नजर आ रहे हैं चिकित्सा मंत्री, वीडियो हुआ वायरल

Video Viral : चिकित्सा मंत्री परसादीलाल मीणा का एक वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो लालसोट का है, जिसमें किशोरपुरा की पूर्व सरपंच सावित्री देवी के पति रामजीलाल गांधी ने मंत्री से पंचायत समिति सदस्य का टिकट मांगा था।

less than 1 minute read
Google source verification

दौसा

image

Nupur Sharma

Oct 22, 2023

medical_minister_parsadi_lal_meena.jpg

लालसोट/ दौसा। Video Viral : चिकित्सा मंत्री परसादीलाल मीणा का एक वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो लालसोट का है, जिसमें किशोरपुरा की पूर्व सरपंच सावित्री देवी के पति रामजीलाल गांधी ने मंत्री से पंचायत समिति सदस्य का टिकट मांगा था। इस पर मंत्री ने कहा कि पहले भी तुम्हें बेईमानी कर जिताया था। यह वीडियो 2 साल पुराना बताया जा रहा है।

यह भी पढ़ें : बीजेपी ने पूनिया और वर्मा को तीसरी बार उतारा है चुनावी मैदान में

ये है मामला : गौरतलब है कि वर्ष 2010 के पंचायत चुनाव में किशोरपुरा सरपंच पद की मतगणना के दौरान विवाद होने के चलते मतपेटियों को लालसोट उपखंड अधिकारी कार्यालय ले जाया गया। वहां मतगणना में सावित्री देवी शर्मा तीन मतों से विजयी रही थी।

'चुनाव में कोई धांधली नहीं हुई' : वीडियो में दिख रहे रामजीलाल गांधी ने कहा कि लालसोट की संस्कृत पाठशाला में पंचायत समिति सदस्य के टिकट के लिए मंत्री परसादीलाल मीणा के पास कई लोग गए थे। पंचायत चुनाव में कोई धांधली नहीं हुई थी।