scriptVideo Viral: Video Of Medical Minister Parsadi Lal Meena's Conversation With Her Former Sarpanch Husband Goes Viral | बेईमानी से सरपंच बनाने की बात कहते नजर आ रहे हैं चिकित्सा मंत्री, वीडियो हुआ वायरल | Patrika News

बेईमानी से सरपंच बनाने की बात कहते नजर आ रहे हैं चिकित्सा मंत्री, वीडियो हुआ वायरल

locationदौसाPublished: Oct 22, 2023 09:19:59 am

Submitted by:

Nupur Sharma

Video Viral : चिकित्सा मंत्री परसादीलाल मीणा का एक वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो लालसोट का है, जिसमें किशोरपुरा की पूर्व सरपंच सावित्री देवी के पति रामजीलाल गांधी ने मंत्री से पंचायत समिति सदस्य का टिकट मांगा था।

medical_minister_parsadi_lal_meena.jpg

लालसोट/ दौसा। Video Viral : चिकित्सा मंत्री परसादीलाल मीणा का एक वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो लालसोट का है, जिसमें किशोरपुरा की पूर्व सरपंच सावित्री देवी के पति रामजीलाल गांधी ने मंत्री से पंचायत समिति सदस्य का टिकट मांगा था। इस पर मंत्री ने कहा कि पहले भी तुम्हें बेईमानी कर जिताया था। यह वीडियो 2 साल पुराना बताया जा रहा है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.