
महुवा. खोहर सांथा निवासी विकास मीणा का आईएएस में चयन हुआ है। विकास ने आईएएस की परीक्षा में 8 8 1 वीं रैंक हासिल कर समाज को गौरवान्वित किया है।
विकास के पिता रामनिवास मीणा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में संयुक्त निदेशक पद पर हैं । उनकी बहन वंदना मीणा का भी दिल्ली एमबीबीएस में कुछ दिन पहले ही चयन हुआ है।
विकास का बड़ा भाई सत्येंद्र मीणा भी आईएएस की तैयारी में जुटा हुआ है । विकास का आईएएस में चयन होने के बाद उनके पैतृक गांव खोहरा में खुशी का माहौल है।
वहीं उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। लालसोट विधायक किरोडी लाल मीणा और राजगढ़ विधायक गोलमा देवी मीणा ने भी उन्हें बधाई दी है।

बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
