
55 वार्डों में मात्र 65 टैंकर, सिफारिश पर ही होता है पानी नसीब
दौसा. पानी की कमी से जूझ रहे दौसा शहर में टैंकरों से सप्लाई भी ऊंट के मुंह में जीरे के समान है। नगर परिषद क्षेत्र में 55 वार्ड हैं, लेकिन इन दिनों मात्र 65 टैंकर पानी सप्लाई किया जा रहा है। ऐसे में अधिकतर लोग निजी टैंकरों से पानी खरीदने को मजबूर हैं। नि:शुल्क सरकारी टैंकरों की संख्या कम होने से यह पानी 'सिफारिशÓ वालों को ही नसीब होता है।
जानकारी के अनुसार जलदाय विभाग ने शहर में पानी के संकट के वैकल्पिक समाधान के तौर पर टैंकरों से सप्लाई शुरू कर रखी है। भीषण गर्मी में टैंकरों की संख्या करीब 160 हो जाती है, लेकिन सर्दियों में घटाकर 65 कर दी गई। शहर की जनसंख्या करीब सवा लाख और वार्ड 55, ऐसे में टैंकरों की सप्लाई अपर्याप्त साबित हो रही है। टैंकरों कौनसी जगह डलवाने हैं, यह तय करने का जिम्मा पार्षद का है। पार्षदों की बुकिंग पर जलदाय विभाग टैंकर भेजता है। किस मोहल्ले में कौनसे घरों में टैंकर खाली होगा, यह भी पार्षद तय करता है। ऐसे में वार्ड के जिन लोगों की पार्षद से नहीं बनती, उनको टैंकर का पानी नसीब नहीं हो पाता है।
जीपीएस सिस्टम से होते हैं ट्रेक
जलदाय विभाग नि:शुल्क टैंकरों की मॉनिटरिंग जीपीएस सिस्टम से करता है। टैंकर भरने के स्थान की ऑनलाइन फोटो डाली जाती है, इसके बाद जहां खाली हो रहा है चालक उस स्थान का वीडियो सॉफ्टवेयर पर अपलोड करता है। टैंकर बुकिंग का ओटीपी भी पार्षद के पास आता है। टैंकर खाली होने के बाद ओटीपी से ही सत्यापन होता है।
यहां हो रहे हैं सप्लाई
शहर में इन दिनों कच्चे वार्डों में टैंकर से पानी वितरण हो रहा है। इन वार्डों में आर्थिक रूप से कमजोर व एससी-एसटी व ओबीसी वर्ग के लोग रहते हैं। इन दिनों आदर्श मीना कॉलोनी, कॉलेज के पीछे, श्याम मंदिर के पीछे, रामेदव मंदिर, गणेश नगर, दुर्गा मंदिर के पीछे, मीना कॉलोनी, मारुति कॉलोनी, छोटी दौसा, जिला अस्पताल, पिंजरापोल गोशाला, विकास कॉलोनी, बाबाजी की छावनी, कलाल मोहल्ला, नागौरी मोहल्ला, बडिय़ान मोहल्ला, रघुनाथ मोहल्ला, बिंदी वाली गली, झालरा का बास, राम विहार, व्यास मोहल्ला, कीर मोहल्ला, गुर्जर मोहल्ला, पंचायत समिति रोड, नाटाणी मार्केट, ईदगाह के पीछे, तिवाड़ी धर्मकांटा के पीछे, देशवाली, विवेकानंद कॉलोनी, खटीकान मोहल्ला, अशोक नगर, प्रधान नगर, गणेश नगर, छोटी दौसा, कुम्हार मोहल्ला, सूर्य नगर, लवकुश नगर, केशव नगर, शिव कॉलोनी सहित अन्य जगह टैंकर सप्लाई हो रहे हैं।
टैंकर आते ही छा गई खुशी
पत्रिका टीम बुधवार दोपहर वार्ड 40 स्थित हनुमान नगर में टैंकर वितरण के समय पहुंची। इस दौरान घरों से बाहर ड्रम लेकर बैठे थे, जैसे ही टैंकर आया तो लोगों में खुशी छा गई। टैंकर संचालन ने एक-एक घर में दो-दो ड्रम पानी भरा। स्थानीय निवासी गंगा देवी ने बताया कि नलों से पानी नहीं आता है। 5-7 दिन में एक बार सरकारी टैंकर आता है। इसके अलावा निजी स्तर पर पानी खरीदकर काम चलाते हंै।
प्रतिवार्ड 4 टैंकर प्रतिदिन की जरूरत
शहर में सर्दी का असर कम होते ही पानी की मांग बढऩे लगी है। ऐसे में प्रतिवार्ड न्यूनतम 4 टैंकर प्रतिदिन की आवश्यकता है। पार्षद प्रदीप जौण ने बताया कि शीघ्र प्रशासन को टैंकर आपूर्ति बढ़ाने की ओर ध्यान देने की जरूरत है।
निजी टैंकरों की भरमार
शहर में पेयजल संकट को देखते हुए निजी टैंकरों की भरमार हो गई है। जानकारों के अनुसार प्रतिदिन करीब 150 से 200 ट्रिप टैंकर निजी स्तर पर सप्लाई होते हैं।
Published on:
17 Feb 2022 08:34 pm
बड़ी खबरें
View Allदौसा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
