
बांदीकुई. जिला बास्केट संघ के तत्वावधान में रेलवे स्कूल में चल रही जिला स्तरीय जूनियर बास्केटबाल चैम्पियनशिप के फाइनल वर्ग में रेलवे उच्च माध्यमिक विद्यालय क्लब बांदीकुई ने कड़े मुकाबले में इलेवन स्टार क्लब को 30-28 हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया।
रेलवे स्कूल की ओर से चिराग सेठी 16, नितेश, राहुल व लोकेश ने 4-4 व आयुष वर्मा ने 2 अंक बनाए। जबकि उपविजेता टीम की ओर से मंथन सांखला, जसवीरसिंह व मनीष माल ने 6-6 व राहुल गुर्जर ने 4 अंक बनाए। इसी तरह बालिका वर्ग के फाइनल मुकाबले में डायमंड क्लब ने रेलवे उच्च माध्यमिक विद्यालय क्लब को 40-26 हराया।
इसमें डायमण्ड क्लब की शीतल मीना 20, माया गुर्जर व रिया मेहरा ने 6-6 एवं निकिता व नियति बंसल ने 4-4 अंक बनाए। उपविजेता टीम की ओर से साक्षी 12, प्रियांशी 8 एवं नेहा व किरण ने 2-2 अंक बनाए। इससे पहले सुबह खेले गए मैच के बालक वर्ग में रेलवे स्कूल ने सीपीसी क्लब को 28-18 से एवं बालिका वर्ग में भी रेलवे क्लब ने सीपीसी क्लब को 30-10 से परास्त किया। विजेता टीम की ओर से हेमंत गुर्जर, श्याम गौतम, आदित्य व विकाससिंह ने 6-6 व उपविजेता टीम की ओर से विश्वदीप ने 8, शुभम डोई, नवरतन, प्रियंाशु गुप्ता व चेतन ने 2-2 अंक बनाए। समाप न समारोह में बास्केटवाल संघ के उपाध्यक्ष शशिकान्त चतुर्वेदी, जिला बास्केटवाल संघ अध्यक्ष राजेन्द्र तिवारी, मनीष मिश्रा व सतीश यादव ने विजेता उपविजेता टीम के खिलाडिय़ों को पुरस्कृत किया। (नि.स.)
शिक्षक संघ शेखावत के चुनाव सम्पन्न
मंडावर. राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय किला में रविवार को राष्ट्रीय शिक्षक संघ शेखावत शाखा महुवा के वार्षिक चुनाव सम्पन्न हुए। पर्यवेक्षक फैलीराम मीना व उमाशंकर शर्मा की देखरेख में संपन्न हुए चुनावों में अध्यक्ष पद पर नौरंगराम मीना, शाखा मंत्री विशम्भर दयाल मीना को निर्विरोध मनोनीत किया गया है। वरिष्ठ उपाध्यक्ष जगदीश बैरवा, उपाध्यक्ष दर्शनसिंह, रामेश्वर बैरवा, कोषाध्यक्ष उमेश जांगिड़, संयुक्त मंत्री संजय अग्रवाल, संगठन मंत्री महेशचंद को मनोनीत किया गया। इस अवसर पर जिला कार्यकारी अध्यक्ष सियाराम मीना सहित कई शिक्षक मौजूद थे।
वस्त्र व्यापारियों ने दी श्रद्धांजलि
लालसोट . वस्त्र व्यापार संघ के अध्यक्ष राजू बोहरा का निधन होने पर रविवार को संघ के पदाधिकारियों ने श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। अजीत जैन, गोविन्द जसवानी, दिनेश जैन, रामजीलाल, ओमप्रकाश सहित कई कपड़ा व्यापारियों ने दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी। वहीं लालसोट विकास मोर्चा के अध्यक्ष शिवशंकर जोशी व पदाधिकारियों ने भी श्रद्धांजलि दी। (नि.सं.)
Published on:
16 Apr 2018 08:24 pm
बड़ी खबरें
View Allदौसा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
