14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कुएं में गिरने से महिला की मौत, बालिका को सकुशल बाहर निकाला

पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द किया शव

2 min read
Google source verification
कुएं में गिरने से महिला की मौत, बालिका को सकुशल बाहर निकाला

सिकंदरा के समीप कैलाई गांव में हाइवे पर पलटी ईंटों से भरी ट्रैक्टर ट्राली।

दौसा. नांगल राजावतान थाना क्षेत्र के गांव छारेडा़ में शुक्रवार तड़के एक महिला अपनी तीन साल की बच्ची के साथ घर के सामने स्थित कुएं में गिर गई। इससे महिला की मौत हो गई, वहीं बच्ची को घायलावस्था में जिला चिकित्सालय में पहुंचाया जहां से बालिका के ठीक होने पर उसे घर भेज दिया गया।

शुक्रवार सुबह पुलिस की मौजूदगी में ग्रामीणों की मदद से शव को कुएं से निकालकर जिला चिकित्सालय पहुंचाया। जहां पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। थानाधिकारी हनुमानसहाय ने बताया कि रेखा देवी ( 25) पत्नी दिनेशकुमार मीणा निवासी ढाणी गांगडिय़ा तन छारेडा अपनी तीन साल की बच्ची अक्षिता के साथ मकान के सामने स्थित करीब पंचास फीट गहरे पक्के सूखे कुएं में रात्रि करीब एक बजे गिर गई। परिजनों को रात्रि में बालिका के रोने की आवाज आने पर उन्होंने घर के बाहर कुएं में देखा तो उसमें महिला सहित बच्ची गिरी मिली। परिजनों ने बाहर निकालकर जिला चिकित्सालय पहुंचाया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बच्ची की हालत में सुधार होने पर चिकित्सकों ने उसे घर भेज दिया।

परिजनों ने सुबह करीब 7 बजे थाना पुलिस को घटना की सूचना दी। इस पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पीहर पक्ष की मौजूदगी में शव को कुएं से बाहर निकालकर जिला चिकित्सालय पहुंचाया। जहां पर पीहर पक्ष की सहमति से शव का पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। मृतका के चाचा कैलाश मीना निवासी गुढ़लिया थाना कोलवा ने मर्ग में मामला दर्ज करवाकर निष्पक्ष जांच की मांग की। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

हाइवे पर अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर ट्राली पलटी - बाइक सवार व चालक बाल बाल बचे

सिकंदरा. जयपुर आगरा हाईवे स्थित कैलाई गांव में ईंटों से भरी ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई। घटना में बाइक सवार एवं ट्रैक्टर चालक बाल बाल बचे हैं। दुर्घटना के बाद राजमार्ग पर कुछ देर यातायात बाधित रहा। पुलिस ने बताया कि दौसा से सिकंदरा की ओर जा रहा ईटों से भरा ट्रैक्टर ट्रॉली कैलाई गांव में बाइक सवार को बचाने के चक्कर में सड़क मार्ग पर डिवाइडर से टकराकर अनियंत्रित होकर पलट गई। घटना के बाद लोगों की मौके पर भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त ट्रैक्टर व सड़क पर बिखरी ईंटों को हटवाकर यातायात सुचारू कराया।