गीजगढ़. मेहंदीपुर बालाजी थानांतर्गत सिकंदरा-गंगापुर मेगा हाइवे पर गेरोटा गांव में सोमवार देर रात अज्ञात वाहन की चपेट में आने एक महिला की मौत हो और बाइक सवार घायल हो गया। प्राथमिक उपचार के बाद घायल को भी जिला अस्पताल रैफर कर दिया।
पुलिस के अनुसार पिंटू उर्फ प्रेमराज निवासी ब्रह्मबाद अपनी मौसी सुमेरा मीना निवासी बामनवास को उनके गांव से लेकर आ रहा था। तभी गेरोटा गांव के समीप एक अज्ञात कार के फाटक से बाइक अनियंत्रित होने से पीछे बैठी महिला के गिरने से उसके सिर में चोट लगी। जिसे लोगों ने गीजगढ़ अस्पताल में पहुंचाया। जहां चिकित्सक रामकृपाल मीना ने मृत घोषित कर दिया। घायल बाइक सवार को दौसा रैफर कर दिया।