दौसा. देवगिरि साहित्य एवं शोध संस्थान की ओर से हिंदी दिवस पखवाड़े के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। संस्थान की अध्यक्ष डॉ. निर्मला शर्मा ने बताया कि लेडीज क्लब में दैनिक जीवन और हमारी भाषा विषय पर महिला परिचर्चा हुई।
इसमें उपसभापति कल्पना जैमन, एडीईओ डॉ. मनीषा शर्मा, प्रधानाचार्य कमला शर्मा, शिक्षिका दीपशिखा वशिष्ठ, वन्दना जॉन, बलेश पटेल पोषवाल, भावना शर्मा, निवेदिता, सारिका शर्मा, सुमित्रा, प्रियंका, किरण, स्नेहा, प्रीति सांवरिया आदि ने मातृभाषा के प्रति अपने प्रेम एवं सम्मान को प्रदर्शित किया। परिचर्चा में विजेता दीपशिखा रही। मंच संचालन कमला शर्मा, नरेंद्र शर्मा, दिनेश तूफानी ने किया।
वहीं डोमिनेंट कॉलेज में विद्यार्थियों एवं साहित्यकारों के साथ कार्यक्रम हुआ। एमआर पब्लिक स्कूल में नारा लेखन एवं निबन्ध लेखन प्रतियोगिता हुई। उमा शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में कविता व नाटक का मंचन व किया गया। 21 सितम्बर को हिंदी पखवाड़े का समापन होगा।