21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दौसा

युवा कांग्रेस के चुनाव परिणाम जारी, 9145 वोट पाकर दीपक शर्मा जिलाध्यक्ष निर्वाचित

परसादी समर्थक हैं दीपक, दूसरे नंबर पर रहे कमलसिंह गुर्जर

Google source verification

दौसा. करीब चार माह तक चली युवा कांग्रेस की चुनाव प्रक्रिया के बाद शुक्रवार रात चुनाव परिणाम घोषित कर दिए गए। सर्वाधिक 9 हजार 145 वोट हासिल कर युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष पद पर दीपक शर्मा पटेल निर्वाचित हुए। दीपक लालसोट विधानसभा क्षेत्र की डिडवाना ग्राम पंचायत के सरपंच रह चुके हैं तथा चिकित्सा मंत्री परसादीलाल मीना के खास समर्थकों में से एक हैं। वहीं युवा कांग्रेस के चुनाव में 7 हजार 608 वोट लेकर दूसरे नंबर पर रहे कमलसिंह गुर्जर उपाध्यक्ष के रूप में कार्य करेंगे।

इनके अलावा रोहित कुमार मीणा 2962 वोट के साथ उपाध्यक्ष एसटी, मंजू देवी 1575 वोट लेकर उपाध्यक्ष ओबीसी, रवि कुमार मीणा को 314 वोट लेकर महासचिव, सरफराज खान 177 वोट लेकर उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक व मनमोहन गुर्जर 71 वोट लेकर महासचिव चुने गए हैं। जिले में कुल 21 हजार 913 वोट थे, इनमें से मात्र 61 वोट डालने से शेष रहे थे। उल्लेखनीय है कि युवा कांग्रेस में हारने वाला पद की दौड़ से बाहर नहीं होता है, सभी उम्मीदवारों के बीच हासिल किए गए वोटों के अनुसार क्रमश: पदों का निर्धारण होता है। सबसे अधिक वोट पाने वाला अध्यक्ष व दूसरे नंबर वाला उपाध्यक्ष तथा इसी तरह अन्य पदों पर निर्वाचन होता है।

दौसा में अजीतसिंह बने अध्यक्ष
युवा कांग्रेस में दौसा विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्ष पद पर 1566 वोट लेकर खानभांकरी निवासी अजीतसिंह गुर्जर अध्यक्ष निर्वाचित हुए। 1230 वोट लेकर राकेश कुमार मीणा उपाध्यक्ष बने हैं। उपाध्यक्ष एसटी 505 वोट रोशनलाल मीणा, तलब खान उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक 255 वोट तथा महेश सैनी उपाध्यक्ष ओबीसी ने 698 वोट हासिल किए। 52 वोट लेकर सुरेंद्र प्रसाद मीणा महासचिव बने हैं। यहां 4303 वोट डाले गए थे।

बांदीकुई में अर्जुन सोनी अध्यक्ष निर्वाचित
बांदीकुई विधानसभा क्षेत्र में 1739 वोट लेकर अर्जुन सोनी अध्यक्ष व 1556 वोट लाने वाले राकेश कुमार गुर्जर उपाध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं। रामवीरसिंह गुर्जर 109 व सुरेंद्र कुमार मीणा (108 वोट) भी उपाध्यक्ष बने हैं। यहां 3512 वोट डाले गए थे।

लालसोट में कमलेश मीणा की बड़ी जीत
लालसोट विधानसभा क्षेत्र में 4 हजार 788 वोट लेकर कमलेश कुमार मीणा अध्यक्ष चुने गए हैं। कमलेश ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्धि से चार गुणा से भी अधिक वोट लेकर बड़ी जीत दर्ज की है। 1136 वोट लेकर रामराज मीणा दूसरे स्थान पर रहे और उपाध्यक्ष बने हैं। इनके अलावा अमित मीना 758, राजेश कुमार सैनी 79 व नवलकिशोर बैरवा 20 वोट लेकर रिजर्व कोटे में उपाध्यक्ष बने हैं। वहीं महासचिव पद पर रिंकू मीना 379, अविनाश कुमार मीना 52, लखनलाल मीना 73, नीरज शर्मा 253, निखिल शर्मा 72, आर्यन शर्मा 117 व धारासिंह मीना 10 वोट पाकर चुने गए। यहां 7732 वोट डाले गए थे। कमलेश राजकीय महाविद्यालय में छात्रसंघ अध्यक्ष रह चुके हैं। इनके पिता जगदीश राड़ा चिकित्सा मंत्री परसादीलाल मीना के करीबी हैं और गत माह लालसोट क्रय विक्रय समिति के अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए हंै।

महुवा में मनीराम मीणा की जीत
महुवा विधानसभा क्षेत्र में 490 वोट लेकर मनीराम मीणा अध्यक्ष तथा धारासिंह मीणा 280 व ऋषिकेश मीणा 92 वोट पाकर उपाध्यक्ष चुने गए हैं। यहां 862 वोट डाले गए थे।

सिकराय में हेमंत गुर्जर विजयी
सिकराय विधानसभा क्षेत्र में 2351 वोट लेकर हेमंत गुर्जर ने एकतरफा जीत दर्ज की। 1006 वोट लेकर दूसरे स्थान पर रहे उदयसिंह मीणा उपाध्यक्ष बने हैं। वहीं सचिन डोई 469, खेमराज मीना 243 वोट पाकर उपाध्यक्ष बने हैं। इसी तरह अभिषेक शर्मा 871, दशरथसिंह गुर्जर 149, रामचरण गुर्जर 213, देवेन्द्र मीना 24, हरवीरसिंह गुर्जर 17, सुमेरसिंह कसाना 10 वोट पाकर महासचिव तथा सीताराम गुर्जर 6 वोट लेकर विधानसभा क्षेत्र सचिव निर्वाचित हुए हैं।

करतार गुर्जर व प्रकाश मीना प्रदेश महासचिव बने
युवा कांग्रेस के नतीजों में जिले के दो युवाओं ने प्रदेश कार्यकारिणी में भी जगह बनाई है। दौसा विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्ष रहे करतारसिंह गुर्जर अब 10 हजार 118 वोट लेकर ओपन जनरल पद पर प्रदेश महासचिव बने हैं। वहीं दौसा जिले के कार्यकारी जिलाध्यक्ष मंूडिय़ाखेड़ा के प्रकाश मीना अब 9 हजार 343 वोट लेकर एसटी कोटे से प्रदेश महासचिव बने हैं।