20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दौसा

युवक की मौत का मामला: कार्रवाई की मांग को लेकर निकाला जुलूस, उठाई मांग

दस दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस द्वारा मामले का खुलासा नहीं किया, जिसके चलते छात्रों में आक्रोश व्याप्त

Google source verification

बांदीकुई. संदिग्ध हालत में रामबास निवासी युवक मनीराम मीना की मौत के मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर मंगलवार को छात्रों का ग़ुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने भाजपा युवा नेता दौलतराम मीना व पंकज मुही के नेतृत्व में बड़ी संख्या में बसवा रोड़ स्थित राजेश पायलट स्नातकोत्तर महाविद्यालय के समीप इकट्ठा होकर उपखंड कार्यालय तक प्रशासन के खिलाफ जमकर नारे लगाते हुए जुलूस निकालकर आक्रोश जताया। दस दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस द्वारा मामले का खुलासा नहीं किया, जिसके चलते छात्रों में आक्रोश व्याप्त हैं। जिसको लेकर एसडीएम कार्यालय के बाहर जमकर नारेबाजी कर छात्रों ने विरोध जताया।

आधे घंटे लगा जाम, गृहमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

गुस्साए छात्रों ने एसडीएम कार्यालय पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही छात्रों ने कार्यालय के बाहर सड़क मार्ग पर बैठकर अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जाहिर की। जिसके चलते करीब आधे घंटे सड़क पर जाम लग गया। इस दौरान एसीईएम भावना शर्मा ने छात्रों से वार्ता कर समझाइश की। छात्रों द्वारा मामले में तुरंत कार्यवाही की मांग को लेकर गृहमंत्री के नाम एसीईएम को ज्ञापन सौंपा गया। उन्होंने बताया कि मनीराम मीना अपने मकान में मीना छात्रावास के पास रहता था। अज्ञात लोगों ने षड़यंत्र द्वारा मारपीट कर 1 जुलाई को मनीराम मीना को रेल लाइन पर पटक दिया। युवक ने जयपुर एसएमएस ट्रोमा सेंटर में 4 जुलाई को इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मामले का खुलासा पुलिस द्वारा दस दिन बीत जाने पर भी नहीं किया गया। छात्रों ने मामले में जल्द खुलासा नहीं करने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।

गौरतलब है कि 5 जुलाई को आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर गुढा़ कटला रामबास तिराहे पर जाम लगाया गया। जाम लगाने के मामले में 29 जनों के खिलाफ नामजद व करीब 250 लोगों के खिलाफ जाम लगाने के चलते पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज किया गया। जुलूस के दौरान भाजपा नेता दौलतराम मीना, पंकज मुही, पंकज कुमार, हंसराज मीना, सोहनलाल, मुकेश सैनी, विश्राम, चेतराम, घनश्याम, भरत, दयाराम रामदयाल सहित अन्य मौजूद रहें। (का.सं/ग्रामीण)