
पहाड़ खोदकर बनाई गई सुरंग
बीते दिनों हरिद्वार पुलिस को सूचना मिली थी कि हरकी पैड़ी के समीप पहाड़ किनारे रखे गए खोखे के भीतर गुपचुप तरीके से सुरंग खोदी जा रही है। संबंधित व्यक्ति सुरंग के भीतर बड़ी दुकान बनाने की कोशिश कर रहा है। सूचना मिलने पर हरकी पैड़ी चौकी प्रभारी संजीव चौहान पुलिस टीम के मौके पर पहुंच गए। भीतर का नजारा देख पुलिस टीम हैरत में पड़ गई थी। कोतवाल भावना कैंथोला ने बताया कि कार्य रुकवा दिया गया है। बताया कि संबंधित विभाग की ओर से लिखित शिकायत मिलने पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।
अनुमति नहीं मिली तो खोद डाली सुरंग
पुलिस ने आरोपी से सुरंग खोदने के संबंध में अनुमति पत्र मांगा। इस पर आरोपी ने बताया कि उसे सुरंग खोदने की अनुमति नहीं मिल पाई थी। वह सुरंग के भीतर दुकान खोलना चाहता था। उसका कहना था कि यह जमीन उसकी है। वह निजी संपत्ति पर खोदाई कर रहा है। इस पर पुलिस ने उसे कड़ी फटकार लगाई।
कई दिनों से चल रहा था काम
जांच में सामने आया है कि आरोपी खोखे की आड़ में भीतर पहाड़ काटकर कई दिनों से सुरंग निर्माण में लगा हुआ था। बावजूद इसके पुलिस को भनक तक नहीं लग पाई।
Published on:
03 Dec 2023 11:35 am
बड़ी खबरें
View Allदेहरादून
उत्तराखंड
ट्रेंडिंग
