25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक’ पहलगाम हमले के बाद भारत सरकार का फैसला

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने एक और सख्त फैसला लिया है। सरकार ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए पाकिस्तानी नागरिकों की चारधाम यात्रा पर रोक लगा दी है।

less than 1 minute read
Google source verification
Chardham Yatra 2025

चारधाम यात्रा को लेकर अब तक 21 लाख से अधिक लोगों ने पंजीकरण कराया है। यात्रा में भाग लेने के लिए विदेशों से भी 24,729 श्रद्धालुओं ने पंजीकरण कराया है। इसमें पाकिस्तान के भी 77 श्रद्धालुओं का नाम शामिल है। लेकिन पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने पाकिस्तानी नागरिकों की चार धाम यात्रा पर रोक लगा दी है। इसकी वजह से अब पाकिस्तानी हिंदू श्रद्धालु यात्रा नहीं कर पाएंगे।

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सरकार सख्त

दरअसल, पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सरकार सख्त है। इस हमले के बाद केंद्र सरकार ने त्वरित फैसला लेते हुए पाकिस्तानी श्रद्धालुओं को यात्रा की अनुमति नहीं देने का निर्णय लिया है।

पाकिस्तानी नागरिकों को भेजा जा रहा वापस

पाकिस्तानी नागरिकों की वापसी को लेकर प्रशासन ने आवश्यक कदम उठा उन्हें सुरक्षित तरीके से देश वापस भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। वहीं, अन्य विदेशी श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकार द्वारा सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है।

यह भी पढ़ें:‘हम नहीं चाहते शुभम को भुलाया जाए’, पहलगाम में मारे गए शुभम की पत्नी बोलीं- दिया जाए शहीद का दर्जा

30 अप्रैल को शुरू होगी चारधाम यात्रा

बता दें कि 30 अप्रैल से उत्तराखंड में चारधाम यात्रा की शुरुआत होने जा रही है। यात्रा को लेकर प्रशासन की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। हर साल की तरह इस बार भी बाबा केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के दर्शन के लिए लाखों श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान है। यात्रा के दौरान केदारनाथ धाम के लिए हेली सेवाएं 2 मई से शुरू होंगी, जब धाम के कपाट खुलेंगे।