13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सड़क हादसे में उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडेय के बेटे समेत दो की मौत

Bareilly Accident: अपने बेटे ( Ankur Pandey ) की मौत की ख़बर सुनते ही कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडेय ( Uttarakhand Minister Arvind Pandey ) तुरंत प्रभाव से देहरादून से गूलरभोज स्थित अपने आवास पर पहुंचे...

2 min read
Google source verification
Bareilly Accident

Ankur Pandey

देहरादून: उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडेय ( Uttarakhand Cabinet Minister Arvind Pandey ) के 24 वर्षीय छोटे बेटे अंकुर पांडेय ( Ankur Pandey ) की भयानक सड़क हादसे में मौत हो गई। इसके साथ ही छोटे बेटे के एक दोस्त की मौत हो गई वहीं दूसरा दोस्त कोमा में है। घायल का इलाज बरेली के सिद्घि विनायक अस्पतॉल में जारी है।


जानकारी के मुताबिक अंकुर पांडेय ( Ankur Pandey ) अपने निजी वाहन से मंगलवार देर रात गोरखपुर (यूपी) के लिए रवाना हुआ था। कार में उनके साथ दोस्त मुन्ना गिरी और पिंकू यादव भी मौजूद थे। इस दौरान उत्तरप्रदेश के बरेली में ( Bareilly accident ) में कार को एक ट्रक ने सामने से आज तड़के जबरदस्त टक्कर दे मारी। इस भयानक सड़क हादसे में अंकुर पांडेय और मुन्ना गिरी की मौत हो गई। वहीं पिंकू यादव को गंभीर हालत में पास के ही एक अस्पतॉल में भर्ती करवाया गया।

बेटे की सड़क हादसे में मौत की खबर सुनते ही कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडेय दून से ऊधम सिंह नगर के गूलरभोज स्थित आवास के लिए रवाना हो गए। वे सुबह लगभग दस बजे अपने आवास पर पहुंचे। छोटे बेटे के पार्थिव शरीर को सामने देखकर अरविंद पांडेय की आंखों से आंसू छलक आए।

इस दौरान शिक्षामंत्री अरविंद पांडेय को सांत्वना देने व अंकुर पांडेय को श्रद्धांजलि देने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ( CM Trivendra Singh Rawat ), कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ( Yashpal Arya ), पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी ( Bhagat Singh Kaushari ) गूलरभोज पहुंचे। इसके साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ( Harish Rawat ) समेत राज्य के अन्य दिग्गज नेताओं ने घटना पर शोक प्रकट किया। बताया जा रहा है कि अंकुर पांडेय की अंत्येष्टि गूलभरोज श्मशान घाट से की जाएगी।