
गर्लफ्रेंड ने इस काम के लिए किया इंकार, ब्वॉयफ्रेंड ने घर में घुसकर की हत्या, उसके बाद...
(देहरादून): ऋषिकेश शहर के बनखंडी क्षेत्र में बुधवार सुबह युवक ने युवती के घर में घुस कर पूरे शरीर पर चाकू से ताबड़तोड वार करना शुरू कर दिया। युवती को मारने के बाद लड़के ने चाकू से खुद के गले और हाथ की नस काट कर आत्महत्या करने की कोशिश की। जैसे ही आसपास वालों को घटना की जानकारी मिली पूरे इलाके में कोहराम मच गया।
घटना को अंजाम देने वाले अजय यादव पुत्र पीआर यादव निवासी बापू ग्राम सुमन विहार के ताबड़तो़ड़ वार से युवती की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने युवक को एम्स ऋषिकेश में भर्ती करवाया, इसके साथ ही युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के मुताबिक युवती के पिता काम से बाहर गए हुए। मां सुबह-सुबह टहलने गई हुई थी। इस दौरान युवती घर पर अकेली थी। इस दौरान सुबह लगभग छह बजकर तीस मिनट पर युवक युवती के घर पहुंचा और मारपीट करने लगा। आवाजें सुन कर पहली मंजिल पर रहने वाला किराएदार नीचे आने लगा।
किराएदार जब तक नीचे पहुंच पाता अजय युवती को लेकर अंदर वाले कमरे में चला गया और कमरे को अंदर से बंद कर लिया। कमरे में से युवती के चील्लाने की आवाजें आने लगी। आरोपी युवती के गर्दन, पेट से लेकर पांव तक चाकू से वार पर वार करता गया। इसके बाद युवती की मौत हो गई। घटना के बारे में स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित किया।
पुलिस क्षेत्राधिकारी विरेन्द्र सिंह रावत टीम सहित मौके पर पहुंचे। पुलिस ने दरवाजा तोड़ा और पाया कि युवती की मौत हो चुकी है। आरोपी गंभीर रूप से घायल हो चुका है। पुलिस के अनुसार प्राथमिक जांच में सामने आया है दोनों का छह साल से प्रेम प्रसंग था। हांलाकि लड़की अब शादी करने को तैयार नहीं थी। संभावनाएं हैं कि इसके चलते युवक ने इस घटना को अंजाम दिया। पुलिस इस मामले में हर पहलू की जांच की जा रही है।
Published on:
28 Aug 2019 08:13 pm
बड़ी खबरें
View Allदेहरादून
उत्तराखंड
ट्रेंडिंग
