8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रामनगर में अवैध मजार पर चला बुलडोजर, रेलवे की जमीन से हटाया कब्जा

Ramnagar Demolition: रामनगर में रेलवे जमीन पर बनी अवैध मजार को प्रशासन ने बुलडोजर से ढहा दिया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर चल रहे अतिक्रमण विरोधी अभियान में अब तक 7 से ज्यादा मजारें हटाई गई हैं। SDM, रेलवे और RPF की संयुक्त टीम ने की कार्रवाई।

2 min read
Google source verification
Ramnagar demolition, illegal shrine Uttarakhand, bulldozer action Ramnagar, Uttarakhand encroachment removal, Pushkar Singh Dhami government action, illegal religious structures, Ramnagar Pir Baba mazar, railway land encroachment, SDM Pramod Kumar Ramnagar, Uttarakhand anti-encroachment drive

रामनगर में अवैध मजार पर चला प्रशासन का बुलडोजर। (Photo: IANS)

उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर अवैध अतिक्रमण के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत नैनीताल जिले के रामनगर में प्रशासन ने एक और अवैध मजार को ध्वस्त किया है। यह कार्रवाई रामनगर के ग्राम लुटाबड़ में रेलवे पटरी के पास रेलवे की भूमि पर अवैध रूप से बनी पीर बाबा की मजार पर की गई।

उत्तराखंड में अतिक्रमण विरोधी मुहिम

रेलवे विभाग और स्थानीय प्रशासन की संयुक्त टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया, जिसे सरकार के अतिक्रमण हटाओ अभियान का हिस्सा माना जा रहा है।

रामनगर में अवैध धार्मिक निर्माण पर प्रशासन का एक्शन

एसडीएम प्रमोद कुमार ने जानकारी साझा करते हुए बताया, "रेलवे विभाग के साथ मिलकर ग्राम लुटाबड़ में रेलवे की भूमि पर बनी एक अवैध मजार को हटाया गया है। यह कार्रवाई पूरी तरह से नियमानुसार की गई है। इस मजार के अवैध निर्माण के बारे में स्थानीय लोगों से शिकायतें प्राप्त हुई थीं, जिसके बाद रेलवे अधिकारियों को सूचित किया गया और संयुक्त कार्रवाई की गई।

अब तक 7 मजारें गिराई गई

रामनगर में अब तक सात से अधिक अवैध मजारों को प्रशासन द्वारा ध्वस्त किया जा चुका है। क्षेत्र में ऐसे सभी अवैध निर्माणों की पहचान की जा रही है और भविष्य में भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।"यह अभियान उत्तराखंड सरकार की उस व्यापक मुहिम का हिस्सा है, जिसमें सरकारी और सार्वजनिक भूमि पर किसी भी प्रकार के अवैध निर्माण को हटाने का लक्ष्य रखा गया है। चाहे वह धार्मिक ढांचा हो या कोई अन्य निर्माण, प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है।

जिला प्रशासन ने दी चेतावनी

जिला प्रशासन ने साफ कर दिया है कि सरकारी भूमि पर अवैध रूप से बने किसी भी धार्मिक या अन्य निर्माण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रशासन ने यह भी चेतावनी दी है कि अवैध निर्माणों की निगरानी लगातार की जा रही है और भविष्य में भी ऐसी कार्रवाइयां बिना किसी भेदभाव के की जाएंगी।