26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इनकम टैक्स की रेड पड़ते ही कारोबारी अस्पताल में भर्ती, ठिकानों से करोड़ों का माल बरामद

Income Tax Raids:इनकम टैक्स की रेड पड़ते ही शराब कारोबारियों और बिल्डर्स में हड़कंप मचा हुआ है। छापे पड़ते ही एक बिल्डर की तबीयत बिगड़ गई, उन्हें पुलिस सुरक्षा के बीच अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। बिल्डर्स और शराब कारोबारियों के ठिकानों से करोड़ों की नगदी और अघोषित जेवरात बरामद हुए हैं। दो दिन से उनके परिजन घरों में कैद हैं।

2 min read
Google source verification
During the Income Tax Department's raid in Dehradun, cash and jewellery worth crores were recovered from the premises of liquor traders and builders

देहरादून में इनकम टैक्स विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है

Income Tax Raids:शराब कारोबारियों और बिल्डर्स के ठिकानों पर देहरादून में आयकर विभाग की छापेमारी चल रही है। सौ अधिकारियों की टीमों ने बुधवार तड़के दून में शराब कारोबारियों और बिल्डर्स के ठिकानों पर छापा मारा था। गुरुवार देर रात तक भी टीमों की जांच जारी थी। टीम ने एमकेपी रोड, द्वारिका स्टोर, राजपुर रोड, लाल तप्पड़ आदि स्थानों पर छापेमारी की। बताया जा रहा है कि करीब एक दर्जन से अधिक स्थानों पर आयकर की टीमों ने जांच की। दून में ये छापेमारी पिछले करीब 45 घंटे से जारी है। बताया जा रहा है कि छापे में भारी मात्रा में नकदी बरामद हुई है। कारोबारियों के घरों से कई दस्तावेज कब्जे में लिए गए हैं। छापेमारी की कार्रवाई के बीच एक बिल्डर की तबीयत बिगड़ गई। उन्हें पुलिस सुरक्षा में अस्पताल में भर्ती कराया गया। बुधवार और गुरुवार को टीम ने राकेश बत्ता, रमेश बत्ता, विजेंद्र पुंडीर, इंद्र खत्री के घर और दफ्तरों में छापे मारे। शराब कारोबारी कमल अरोड़ा, प्रदीप वालिया के घर और अन्य ठिकाने भी खंगाले गए।

अघोषित जेवरात भी बरामद

विभाग के अनुसार दून में बुधवार को हुई छापेमारी में भी करीब तीन करोड़ रुपये की नकदी, अघोषित ज्वेलरी आदि बरामद हुई थी। गुरुवार को भी भारी मात्रा में नकदी और ज्वेलरी मिलने की बात सामने आई है। टीम ने कारोबारियों के दर्जनों बैंक लाकर, बैंक खाते फ्रीज कर दिए हैं। बताया जा रहा है कि कारोबारियों से जुड़े कुछ करीबी व्यक्तियों को भी आयकर विभाग ने रडार पर हैं। उनके ठिकानों पर भी छापेमारी की जा सकती है। देहरादून में एमकेपी रोड, द्वारका स्टोर, राजपुर रोड और लालतप्पड़ में छापेमारी हुई है।

ये भी पढ़ें-शराब कारोबारियों और बिल्डर्स के ठिकानों पर इनकम टैक्स की रेड, बैंक खाते फ्रीज

बाहर जाने की अनुमति नहीं

आयकर विभाग की छापेमारी से कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है। टीमें करीब 45 घंटे से घरों में डेरा डाले हुए हैं। बताया जा रहा है कि इस दौरान किसी भी व्यक्ति के घर में घुसने और घर के किसी भी सदस्य को बाहर जाने की अनुमति नहीं दी गई। केवल स्कूल जाने वाले बच्चों को ही छूट दी जा रही है।