22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उत्तराखंड के उत्तरकाशी में बादल फटा, 9 मजदूर लापता, निर्माणाधीन होटल मलबे में बदला

उत्तराखंड के उत्तरकाशी में बादल फटने से भारी तबाही हुई है। इसमें निर्माणाधीन होटल साइट पर काम कर रहे 9 मजदूर लापता बताए जा रहे हैं। पुलिस, SDRF (राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल) और NDRF (राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल) की टीमें राहत कार्य में जुटी हुई हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
Uttarakhand news

उत्तरकाशी में बादल फटने के बाद राहत एवं बचाव में जुटे जवान। PC: ANI

उत्तरकाशी के बड़कोट-यमुनोत्री मार्ग पर बलिगढ़ में बीती रात आसमान से आफत गिरी। बादल फटने से एक निर्माणाधीन होटल साइट को काफी नुकसान हुआ। घटना में 9 मजदूरों के लापता बताए जा रहे हैं। वह होटल के पास ही टेंट लगाकर काम कर रहे थे।

राहत और बचाव कार्य जारी

डीएम प्रशांत आर्य ने बताया कि पुलिस, राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF), और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) की टीमें राहत और बचाव कार्य में जुट गई हैं। मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है। जो लोग लापता हैं उनके लिए तलाशी अभियान जारी है।

होटल की सीढ़ी तक पहुंचा पानी

बादल फटने से यमुनोत्री हाईवे पर स्थित स्याना चट्टी के पास कुपड़ा कुनसाला मोटर मार्ग पर भारी मलबा आने से यमुना नदी का बहाव रुक गया है। यहां झील बननी शुरू हो गई। इसकी वजह से स्थानीय लोगों के साथ ही साथ यमुना नदी तटवर्ती क्षेत्र में रह रहे लोग दहशत में हैं। स्थानीय निवासी ने बताया कि यहां होटल की सीढ़ी तक पानी पहुंच गया है।

कई जगहों पर रास्ता बंद

वहीं, यमुनोत्री हाईवे सिलाई बैंड समेत कई जगहों पर रास्ता बंद हो गया है। एनएच की टीम यातायात सुचारु करने की कोशिश में जुटी हुई है। उधर ओजरी के पास भी सड़क पूरी तरह से खत्म हो गई है।

यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री मोदी ने ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला से की बातचीत, परिजनों ने बताया ऐतिहासिक लम्हा

मौसम बिगड़ने की चेतावनी

मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। प्रशासन ने चारधाम यात्रियों को सुरक्षित स्थान पर रुकने के निर्देश दिए हैं।