
Uttarakhand Weather Latest Alert
Uttarakhand Weather Alert: मौसम विभाग ने आज सुबह सुबह ताजा अपडेट जारी करते हुए बताया कि आज उत्तराखंड में सुबह की शुरुआत ही बादलों की आवाजाही से हुई। प्रदेश के अलग अलग हिस्सों में काले बादल छाए हुए हैं। इसको देखते हुए मौसम विभाग ने आज यानी शुक्रवार को प्रदेश में भारी बारिश की संभावना जताई है। इसको लेकर विभाग ने येलो अलर्ट भी जारी किया है। साथ ही, अगले दो दिनों तक प्रदेशभर में मौसम का मिजाज कैसा रहने वाला है, इसकी भी जानकारी दी है।
अगले दो दिनों तक कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग के अनुसार कल यानी शनिवार को कुछ जिलों में मौसम साफ रहेगा और धूप निकल सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि प्रदेश में अगले दो दिनों तक बारिश से राहत मिलने की संभावना है। वहीं, अगले सप्ताह के बाद फिर से मौसम एक बार फिर से बदलाव देखने को मिलेगा, जिससे 22 अगस्त के बाद अधिकतर जिलों में अच्छी बारिश देखने को मिल सकती है। राज्य के देहरादून और बागेश्वर जिले में अब तक सबसे अधिक बारिश दर्ज की गई है। देहरादून में 1608.1 मिमी बारिश, जो सामान्य से 56 फीसदी अधिक है। वहीं, बागेश्वर जिले में 1561.4 मिमी बारिश दर्ज की गई।
Published on:
18 Aug 2023 08:45 am
बड़ी खबरें
View Allदेहरादून
उत्तराखंड
ट्रेंडिंग
