19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CM धामी ने मकानों पर नंबर प्लेट लगाने का आदेश किया रद्द; दोषियों के खिलाफ होगी कठोर कार्रवाई

Uttarakhand News: CM पुष्कर सिंह धामी ने मकानों पर नंबर प्लेट लगाने का आदेश रद्द कर दिया है। साथ ही दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है।

2 min read
Google source verification
pension for protesters and their dependents will increased cm pushkar singh dhami made 7 announcements

CM पुष्कर सिंह धामी ने की 7 बड़ी घोषणाएं। फोटो सोर्स-IANS

Uttarakhand News: उत्तराखंड के CM पुष्कर सिंह धामी ने टिहरी गढ़वाल और उत्तरकाशी जिलों में मकानों पर नंबर प्लेट लगाने के लिए जिला पंचायतराज अधिकारियों द्वारा जारी आदेशों को रद्द करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने इस मामले की जांच कराने और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं।

वायरल हो गया था पत्र

बता दें कि टिहरी गढ़वाल और उत्तरकाशी के जिला पंचायतराज अधिकारियों की ओर से स्वच्छ भारत मिशन जैसे कार्यक्रमों के प्रचार-प्रसार के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में मकानों पर नंबर प्लेट लगाने का कार्य एक बाहरी व्यक्ति को सौंपने से संबंधित पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। जिसके बाद स्थानीय लोगों में नाराजगी देखी गई। मामले ने सरकार की पारदर्शिता और स्थानीय रोजगार को प्राथमिकता देने की नीति पर सवाल उठाए।

'स्थानीय लोगों के हितों को प्राथमिकता मिले'

CM धामी ने इस मामले का संज्ञान लिया और अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी सरकारी योजनाएं और कार्यक्रम जनहित, पारदर्शिता और निष्पक्षता के सिद्धांतों के अनुरूप लागू किए जाएं। उन्होंने कहा कि सरकार का संकल्प है कि हर योजना में स्थानीय लोगों के हितों को प्राथमिकता मिले। इसके लिए उन्होंने पहले से जारी उस आदेश को रिपीट किया जिसमें 10 करोड़ रुपए तक की सरकारी अधिप्राप्तियों में स्थानीय लोगों को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की बात कही गई है।

'दोषी अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी'

CM धामी ने कहा कि इस आदेश का हर स्तर पर सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जाए। इसके अलावा उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि भविष्य में इस तरह की अनियमितताएं ना हों। साथ ही सभी कार्यों में स्थानीय रोजगार को बढ़ावा देने पर विशेष ध्यान दिया जाए। सरकार ने स्पष्ट किया है कि दोषी अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और भविष्य में इस तरह की गलतियां रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे।