24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Delhi Blast : शादी की शॉपिंग करने दिल्ली गया उत्तराखंड का युवक धमाके में घायल

Delhi Blast:दिल्ली में लाल किले के पास हुए धमाके से पूरे देश में हड़कंप मचा हुआ है। इस धमाके में उत्तराखंड का एक युवक भी घायल हुआ है। वह अपनी शादी की शॉपिंग के लिए दिल्ली गया हुआ था। जनवरी में उसकी शादी है।

2 min read
Google source verification
लाल किले के पास कार ब्लास्ट से दहली दिल्ली! 8 की मौत, 25 घायल, CM साय ने जताया शोक, बोले- यह घटना अत्यंत हृदयविदारक...(photo-patrika)

लाल किले के पास हुए धमाके में उत्तराखंड का युवक घायल

Delhi Blast:दिल्ली में हुए धमाके से हड़कंप मचा हुआ है। सोमवार शाम करीब 6:52 बजे दिल्ली में लाल किले के पास एक आई-20 कार में भीषण धमाका हो गया था। इस धमाके में कार सवार संदिग्धों के अलावा आसपास के वाहनों में सवार करीब 8 लोगों की मौत हो गई थी। साथ ही करीब 20 लोग घायल भी हो गए थे। घायलों का लोकनायक अस्पताल में उपचार चल रहा है। देर रात तक घायलों के बारे में उनके परिजनों को जानकारी नहीं मिल पाई थी। उसके बाद दिल्ली से आई एक कॉल से पता चला कि ब्लास्ट में उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर के गदरपुर निवासी एक युवक भी घायल हुआ है। उसकी पहचान हर्षुल पुत्र संजीव सेठी के रूप में हुई है। धमाके से सड़क पर चल रही गाड़ियों के शीशे टूट गए थे। शीशे के टुकड़े हर्षुल के सिर पर भी धंस गए थे। ब्लॉस्ट में हर्षुल के घायल होने की जानकारी मिलते ही तमाम रिश्तेदार और पड़ोसी भी उसके परिजनों को कॉल कर रहे हैं। परिजनों के मुताबिक अब हर्षुल के स्वास्थ्य में सुधार है। हर्षुल की जनवरी में शादी होने वाली है। शादी की शॉपिंग के लिए ही हर्षुल दिल्ली गया हुआ था। इसी दौरान ब्लास्ट में वह घायल हो गया था।

पूरे उत्तराखंड में हाई अलर्ट

दिल्ली ब्लास्ट के बाद देर शाम समूचे उत्तराखंड में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया था। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पुलिस और खुफिया एजेंसियों को समूचे राज्य में निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। इसी को देखते हुए देहरादून, यूएस नगर, हरिद्वार, नैनीताल, अल्मोड़ा सहित सभी जिलों में पुलिस ने गहन चेकिंग अभियान चलाया। साथ ही भीड़भाड़ वाले इलाकों और धार्मिक स्थलों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। प्रत्येक वाहन को रोककर संदिग्धों से सख्ती से पूछताछ की गई। पुलिस ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील भी की।

ये भी पढ़ें-धार्मिक स्थलों पर शराब के खिलाफ आंदोलन तेज, लोगों ने ठेके पर जड़े ताले, तीर्थनगरी में निकला जुलूस