
हादसे में घायल उत्तराखंड के पूर्व सीएम
बताया जा रहा है कि पूर्व सीएम हरीश रावत मंगलवार देर रात हलद्वानी से काशीपुर की ओर जा रहे थे। बाजपुर के पास उनकी फाच्र्युनर कार अनियंत्रित होकर हाईवे के डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में पूर्व सीएम घायल हो गए। उनकी कार भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी। सूचना मिलते ही पुलिस ने उन्हें तत्काल बाजपुर सीएचसी पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें काशीपुर के हायर सेंटर रेफर कर दिया। हादसे में कार में सवार कमल और अजय भी घायल हुए हैं। कार सवार दो अन्य लोगों के शरीर में फ्रेक्चर आया है। वहीं, उपचार के बाद पूर्व सीएम को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी। उनके कमर में चोट बताई जा रही है।
केवीआर अस्पताल में हुआ उपचार
हादसे के बाद सीएचसी में प्राथमिक उपचार कर उन्हें काशीपुर के केवीआर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सीओ भूपेंद्र सिंह भंडारी ने बताया पूर्व सीएम रावत को काशीपुर के केवीआर अस्पताल पहुंचाया गया।
अस्पताल पहुंचे कांग्रेसी नेता
पूर्व सीएम के सड़क हादसे में घायल होने की सूचना मिलते ही काशीपुर, बाजपुर और आसपास के कांग्रेसी नेता भी अस्पताल पहुंच गए थे। उपचार के बाद पूर्व सीएम आराम के लिए एक होटल में पहुंच गए थे।
Published on:
25 Oct 2023 08:31 am
बड़ी खबरें
View Allदेहरादून
उत्तराखंड
ट्रेंडिंग
