2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Income Tax Raid:22 बैंक लॉकर खोलेंगे बड़ा राज, 16 ठिकानों से 10 करोड़ की नकदी-जेवरात जब्त

Income Tax Raid:बिल्डर्स और शराब कारोबारियों के ठिकानों पर इनकम टैक्स की बड़ी छापेमारी से देहरादून में हड़कंप मचा हुआ है। इनकम टैक्स की टीम ने इन कारोबारियों के ठिकानों से करीब 10 करोड़ की नकदी और जेवरात जब्त किए हैं। अब इन कारोबारियों के 22 बैंक लॉकर बड़े राज खोल सकते हैं।

2 min read
Google source verification
The Income Tax Department team seized Rs 10 crore from the premises of liquor traders and builders in Dehradun

देहरादून में आयकर विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। फोटो सोर्स एआई

Income Tax Raid:शराब कारोबारियों और बिल्डर्स के 16 ठिकानों पर इनकम टैक्स की टीम की बड़ी छापेमारी से देहरादून में खलबली मची हुई है। देहरादून में बुधवार तड़के ही आयकर विभाग की टीम ने शराब कारोबारियों और बिल्डर्स के ठिकानों पर छापा मार दिया था। 25 गाड़ियों में सवार होकर आए 100 अफसरों की टीम ने रियल एस्टेट से जुड़े राकेश बत्ता, रमेश बत्ता, विजेंद्र पुंडीर, इंद्र खत्री के ठिकानों पर छापेमारी की है। टीम ने एमकेपी रोड, द्वारिका स्टोर, राजपुर रोड, लाल तप्पड़ आदि 16 ठिकानों पर छापेमारी की थी। छापेमारी बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार तक रही। इस दौरान टीमों ने बैंक लॉकर, घर के लॉकर सहित तमाम गुप्त ठिकानों की गहनता से जांच की। इस दौरान टीमों ने विभिन्न ठिकानों से करीब 10 करोड़ रुपये की नगदी और अघोषित जेवरात बरामद किए। कारोबारी इससे संबंधित कोई ठोस दस्तावेज आयकर टीम को नहीं दिखा पाए। इस पर आयकर विभाग की टीम ने ये 10 करोड़ की नकदी और जेवरात जब्त कर लिए हैं। दून में हुई इस बड़ी कार्रवाई से कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है। आयकर विभाग के अफसरों के मुताबिक यह कार्रवाई संपत्ति का सत्यापन और कर चोरी रोकने के उद्देश्य से की गई है। जब्त की गई संपत्तियों को अपने पक्ष में करने के लिए कारोबारियों को एक मौका इनकम टैक्स की टीम देगी। बता दें कि इनकम टैक्स की टीम ने इन कारोबारियों के कई बैंक खाते भी फ्रीज किए हैं।

कारोबारियों के 22 बैंक लॉकर

इनकम टैक्स की टीम ने बिल्डर राकेश बत्ता व रमेश बत्ता के आवास और बल्लूपुर चौक स्थित कार्यालय में सबसे अधिक समय बिताया। छापेमारी के दौरान तीन करोड़ रुपये नकद और सात करोड़ रुपये मूल्य के आभूषण बरामद किए गए। कारोबारियों ने नकदी और आभूषणों का कोई ठोस प्रमाण नहीं दिया, लिहाजा इन्हें जब्त किया गया। सूत्रों के अनुसार, कारोबारियों के विभिन्न बैंकों में कुल 22 लॉकर हैं। विभाग लॉकरों में रखी संपत्ति और दस्तावेजों की भी गहन जांच करेगा। इसके आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि टीम ने बुधवार सुबह रियल एस्टेट कारोबारी राकेश बत्ता, रमेश बत्ता, इंदर खत्री, विजेंद्र पुंडीर और शराब कारोबारी कमल अरोड़ा, प्रदीप वालिया के घर और प्रतिष्ठानों पर छापेमारी शुरू की थी।

ये भी पढ़ें- इनकम टैक्स की शराब कारोबारियों और बिल्डर्स पर सबसे बड़ी रेड, तीन दिन से चल रही कार्रवाई

दिल्ली में भी छापेमारी

इनकम टैक्स की टीमों ने संबंधित कारोबारियों के दिल्ली स्थित चार ठिकानों पर छापेमारी की थी। दिल्ली में छापेमारी के बाद 100 अफसरों की टीम देहरादून पहुंच गई थी। बताया जा रहा है कि दिल्ली के ठिकानों से भी टीम को कर चोरी से संबंधित अहम सुराग मिले थे। उसी आधार पर टीमों ने देहरादून में 16 ठिकानों पर रेड डाली थी। टीम ने कारोबारियों के घर और दफ्तरों से कई कंप्यूटर, लैपटॉप और टैब भी जब्त किए हैं। सभी उपकरणों की फॉरेंसिक जांच होगी। डिलीट किए गए डाटा को रिकवर करने के साथ वित्तीय साक्ष्यों की जांच की जाएगी।