20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फैक्ट्री में भीषण अग्निकांड, यूपी से भी बुलानी पड़ी फायर ​ब्रिगेड, तीन जिलों की 13 टीमों ने बुझाई आग

रुड़की स्थित एक फैक्ट्री में भीषण अग्निकांड हुआ है। यूपी-उत्तराखंड के तीन जिलों की 13 दमकल टीमों ने घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

less than 1 minute read
Google source verification
fire_incident.jpg

हरिद्वार जिले की फैक्ट्री में सोमवार देर रात भीषण अग्निकांड हुआ

बताया जा रहा है कि रुड़की के भगवानपुर क्षेत्र में सोमवार देर रात में एक फैक्ट्री में अचानक आग भड़क गई। इससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। कुछ ही देर में आग की लपटें आसमान छूने लगी थी। सूचना मिलते ही हरिद्वार, देहरादून के अलावा यूपी के सहारनपुर से भी दमकल टीमें मौके पर पहुंच गई थी। टीमों ने दर्जनों फायर ब्रिगेड के वाहनों से पानी की बौछार करने के बाद भी मंगलवार दोपहर तक आग पर काबू पाया । एसपी देहात एसके सिंह ने बताया कि आग के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।

करोड़ों का नुकसान
बताया जा रहा है कि आग फैक्ट्री और एक गोदाम में लगी थी। फैक्ट्री में कॉस्मेटिक का सामान बनता है। गोदाम में भारी मात्रा में थर्माकॉल और वॉशिंग मशीनें रखी थी। अग्निकांड से करोड़ों का नुकसान हुआ है।

रात दो बजे हुआ अग्निकांड
बताया जा रहा है कि सोमवार रात करीब दो बजे ये अग्निकांड हुआ। आग फैलते ही मौके पर मौजूद कर्मचारियों और आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही आसपास के इलाकों से दमकल टीमें मौके पर पहुंच गई थी।

इन इलाकों से पहुंची दमकल टीमें
सूचना मिलते ही देहरादून, भगवानपुर, हरिद्वार, लक्सर, रुड़की और यूपी के सहारनपुर से भी दमकल टीमें मौके पर पहुंच गई थी। रात में ही 13 दमकल टीमों ने पानी की बौछार कर आग बुझाने के प्रयास शुरू कर दिए थे।

सभी सामान स्वाहा
फैक्ट्री में मटेरियल पैकिंग सहित अन्य सामान जलकर पूरी तरह राख हो गया है। प्रथमदृष्टया आग का कारण का शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। हालांकि जांच के बाद ही आग लगने के कारण स्पष्ट हो पाएंगे।