
हरिद्वार जिले की फैक्ट्री में सोमवार देर रात भीषण अग्निकांड हुआ
बताया जा रहा है कि रुड़की के भगवानपुर क्षेत्र में सोमवार देर रात में एक फैक्ट्री में अचानक आग भड़क गई। इससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। कुछ ही देर में आग की लपटें आसमान छूने लगी थी। सूचना मिलते ही हरिद्वार, देहरादून के अलावा यूपी के सहारनपुर से भी दमकल टीमें मौके पर पहुंच गई थी। टीमों ने दर्जनों फायर ब्रिगेड के वाहनों से पानी की बौछार करने के बाद भी मंगलवार दोपहर तक आग पर काबू पाया । एसपी देहात एसके सिंह ने बताया कि आग के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।
करोड़ों का नुकसान
बताया जा रहा है कि आग फैक्ट्री और एक गोदाम में लगी थी। फैक्ट्री में कॉस्मेटिक का सामान बनता है। गोदाम में भारी मात्रा में थर्माकॉल और वॉशिंग मशीनें रखी थी। अग्निकांड से करोड़ों का नुकसान हुआ है।
रात दो बजे हुआ अग्निकांड
बताया जा रहा है कि सोमवार रात करीब दो बजे ये अग्निकांड हुआ। आग फैलते ही मौके पर मौजूद कर्मचारियों और आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही आसपास के इलाकों से दमकल टीमें मौके पर पहुंच गई थी।
इन इलाकों से पहुंची दमकल टीमें
सूचना मिलते ही देहरादून, भगवानपुर, हरिद्वार, लक्सर, रुड़की और यूपी के सहारनपुर से भी दमकल टीमें मौके पर पहुंच गई थी। रात में ही 13 दमकल टीमों ने पानी की बौछार कर आग बुझाने के प्रयास शुरू कर दिए थे।
सभी सामान स्वाहा
फैक्ट्री में मटेरियल पैकिंग सहित अन्य सामान जलकर पूरी तरह राख हो गया है। प्रथमदृष्टया आग का कारण का शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। हालांकि जांच के बाद ही आग लगने के कारण स्पष्ट हो पाएंगे।
Published on:
17 Oct 2023 04:09 pm
बड़ी खबरें
View Allदेहरादून
उत्तराखंड
ट्रेंडिंग
