25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अपहरण कर होमगार्ड को 35 किमी दूर फेंक गए बदमाश, जब्त डंपर लेकर हुए फरार

उत्तराखंड में अवैध खनन में पकड़े गए डंपर की निगरानी के लिए तैनात एक होमगार्ड जवान का बेखौफ माफिया ने अपहरण कर लिया। माफिया उसी डंपर में डालकर होमगार्ड के जवान को अपने साथ उठा ले गए।

less than 1 minute read
Google source verification
home_guard_and_vehicles.jpg

होमगार्ड हुसैन और डंपर

मंगलवार देर शाम बाजपुर में तहसीलदार अक्षय भट्ट टीम के साथ छोई मोड़ स्थित नेशनल हाईवे पर चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें एक ओवरलोड खनन से भरा डंपर आता दिखाई दिया। टीम को देख चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया था। तहसीलदार ने इसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को देकर वाहन की निगरानी के लिए होमगार्ड असलम और हुसैन को तैनात कर दिया था। वह भोजन के लिए चले गए थे।

डंपर छुड़ाने पहुंचे छह हथियारबंद
बताया जा रहा है कि रात करीब 11.30 बजे जब होमगार्ड निगरानी कर रहे थे, तभी वहां 5-6 हथियारबंद बदमाश धमक गए थे। उन्होंने असलहों के बल पर लूटे गए डंपर को छुड़ा लिया था।

होमगार्ड को डंपर में डालकर ले गए
बदमाशों ने होमगार्ड हुसैन को जमकर पीटते हुए डंपर में उसे पैक कर दिया था। उसके बाद वह लोग डंपर लेकर फरार हो गए थे। घटना से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया था।

35 किमी दूर फेंक गए थे होमगार्ड को
बेखौफ बदमाश होमगार्ड जवान हुसैन को घटना स्थल से 35 किमी दूर रुद्रपुर के पास स्थित तेल मिल के सामने सड़क किनारे फेंक गए थे। उस समय तहसीलदार भी अपने वाहन से बदमाशों का पीछा कर रहे थे। सड़क किनारे पड़े मिले हुसैन को देख उन्होंने राहत की सांस ली।