देहरादून

Orange Alert: मौसम दिखाएगा भयंकर रूप, कल से पूरे प्रदेश में बारिश और तेज आंधी की चेतावनी

Orange Alert:मौसम कल से उग्र रूप दिखा सकता है। आईएमडी ने कल से तीन दिन तक पूरे उत्तराखंड में झमाझम बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। साथ ही कई इलाकों में 70 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार तक आंधी चलने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

less than 1 minute read
Apr 17, 2025
उत्तराखंड में कल से भारी बारिश के आसार हैं

Orange Alert: मौसम कल से विकराल रूप धारण कर सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक 18 से 20 अप्रैल तक तीन दिन उत्तराखंड के सभी जिलों में बारिश के आसार हैं। आईएमडी के मुताबिक 18 अप्रैल को राज्य के सभी जिलों में हल्की बारिश की संभावना है। कल उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, देहरादून, पौड़ी जिले में बारिश के अलावा आकाशीय बिजली कड़कने और 40 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार वाले अंधड़ आने का येलो अलर्ट जारी किया है। आईएमडी के अनुसार, 19 अप्रैल को समूचे उत्तराखंड में झमाझम बारिश हो सकती है। इस दिन पूरे विभिन्न जिलों में 70 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार वाले अंधड़, ओलावृष्टि वज्रपात को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। आईएमडी ने 20 अप्रैल को यूएस नगर और हरिद्वार जिले के लिए येलो जबकि शेष 11 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। 20 अप्रैल को भी झमाझम बारिश, भयंकर आंधी चलने और आकाशीय बिजली कड़कने का पूर्वानुमान है।

Updated on:
17 Apr 2025 08:12 pm
Published on:
17 Apr 2025 02:07 pm
Also Read
View All

अगली खबर