
एएसपी कार्यालय काशीपुर
औचक निरीक्षण के दौरान शुक्रवार को काशीपुर के एसपी अभय सिंह ने आईटीआई थाना क्षेत्र में गश्त व डायल 112 को चेक किया तो पता चला कि दोनों गाड़ियां एक पार्क में खड़ी हैं। उन्होंने फोन पर इसकी जानकारी ली तो सभी ने खुद को ड्यूटी के दौरान गाड़ी में होने की बात कही। उन्होंने इसके बारे जानकारी जुटाई तो पता चला कि सभी एक होटल में बैठे हुए हैं। एसपी ने इस कृत्य को गंभीर लापरवाही माना। साथ ही गलत लोकेशन देने पर भी बेहद नाराजगी जताई। रिपोर्ट के आधार पर यूएस नगर एसएसपी ने दरोगा प्रकाश बिष्ट, कांस्टेबल प्रकाश, जगदीश पाठक, ललित और भरत बिष्ट को सस्पेंड कर दिया।
एसएसपी कर रहे लगातार मॉनिटरिंग
यूएस नगर के एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी जिले में कानून और यातायात व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए ड्यूटी कर रहे पुलिस कर्मियों की लगातार निगरानी कर रहे हैं। उन्होंने स्वयं पिछले सप्ताह सिडकुल क्षेत्र में रात को औचक निरीक्षक किया था।
Published on:
08 Oct 2023 08:55 am
बड़ी खबरें
View Allदेहरादून
उत्तराखंड
ट्रेंडिंग
