16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीएम के ओएसडी का करीबी बताकर साढ़े तीन लाख ठगे, भूमि का मामला निपटाने का दिया था झांसा

उत्तराखंड के रुद्रपुर निवासी एक व्यक्ति से यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के ओएसडी के रिश्तेदार के नाम पर एक ठग ने साढ़े तीन लाख रुपये ऐंठ लिए। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर सौंप दी है।

less than 1 minute read
Google source verification
rudrapur2_2.jpg

रुद्रपुर उत्तराखंड

रुद्रपुर के मलिक कॉलोनी निवासी हरिओम सिंह ने बताया कि उनका नोएडा प्राधिकरण में जमीन से संबंधित काम था। इस पर वह परिचित के माध्यम से एक व्यक्ति से मिले। उस शख्स ने खुद को सीएम योगी आदित्यनाथ के ओएसडी का रिश्तेदार बताया था। झांसा दिया कि वह एक फोन पर उनका काम करवा देगा। इस पर उस शातिर ने अधिकारी को देने के नाम पर उनसे साढ़े तीन लाख रुपये ऐंठ लिए। पीड़ित की तहरीर पर रुद्रपुर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

परिचित ने दी ठग की जानकारी
उस व्यक्ति को साढ़े तीन लाख रुपये देने की बात हरिओम ने अपने परिचित को बताई। इस पर परिचित ने उन्हें बताया कि संंबंधित व्यक्ति ठग है। वह आपके रुपये लेकर रफुचक्कर हो गया होगा। इससे हरिओम के पैरों तले जमीन खिसक गई थी।

पूर्व में भी जेल जा चुका है आरोपी
ठगी का एहसास होने पर हरिओम ने उस व्यक्ति से अपने साढ़े तीन लाख रुपये मांगने की कोशिश की। इस पर संबंधित व्यक्ति ने बताया कि वह सारा पैसा उड़ा चुका हैै। बाकायदा उसने हरिओम को धमकी भी दी। पता चला कि आरोपी पूर्व में भी ठगी के मामले में जेल जा चुका है।


बड़ी खबरें

View All

देहरादून

उत्तराखंड

ट्रेंडिंग