
उत्तराखंड के 10 जिलों में अगले 24 घंटे में आंधी चलने और आकाशीय बिजली कड़कने का अलर्ट जारी हुआ है
Special Alert:अगले 24 घंटे में मौसम विकराल रूप दिखा सकता है। मौसम विभाग ने इसे लेकर अभी एक विशेष अलर्ट जारी किया है। उत्तराखंड में कल से ही मौसम लगातार करवट बदल रहा है। दिन भर धूप-छांव का खेल चल रहा है। आज भी सुबह से मौसम की आंख मिचौली चल रही है। इसी बीच अभी-अभी मौसम विभाग ने ताजा अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में अल्मोडा, बागेश्वर, चमोली, चंपावत, हरिद्वार, नैनीताल, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, यूएस नगर, उत्तरकाशी में अलग-अलग स्थानों पर बिजली गिरने, 30 से 40 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से अंधड़ चलने और बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग ने लोगों से एहतियात बरतते हुए सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की है।
मौसम विभाग ने आज उत्तराखंड के सभी जिलों में बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। आईएमडी के मुताबिक आज उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और चमोली जिले के अनेकों स्थानों पर बारिश के आसार हैं। राज्य के अन्य जिलों में कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है। राज्य के यूएस नगर और हरिद्वार को छोड़ शेष 11 जिलों में आंधी चलने और आकाशीय बिजली कड़कने का येलो अलर्ट जारी किया है। राज्य के चार-पांच जिलों में 21 और 22 अप्रैल को भी बारिश का पूर्वानुमान है।
Published on:
20 Apr 2025 02:01 pm
बड़ी खबरें
View Allदेहरादून
उत्तराखंड
ट्रेंडिंग
