21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Special Alert:अगले 24 घंटे में 10 जिलों में बारिश और भयानक आंधी की चेतावनी

Special Alert:मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के भीतर उत्तराखंड के 10 जिलों में बारिश, आंधी और आकाशीय बिजली कड़कने की चेतावनी जारी की है। आईएमडी ने लोगों से खराब मौसम के बीच एहतियात बरतने की अपील भी की है।

less than 1 minute read
Google source verification
There may be rain in ten districts of Uttarakhand from this evening

उत्तराखंड के 10 जिलों में अगले 24 घंटे में आंधी चलने और आकाशीय बिजली कड़कने का अलर्ट जारी हुआ है

Special Alert:अगले 24 घंटे में मौसम विकराल रूप दिखा सकता है। मौसम विभाग ने इसे लेकर अभी एक विशेष अलर्ट जारी किया है। उत्तराखंड में कल से ही मौसम लगातार करवट बदल रहा है। दिन भर धूप-छांव का खेल चल रहा है। आज भी सुबह से मौसम की आंख मिचौली चल रही है। इसी बीच अभी-अभी मौसम विभाग ने ताजा अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में अल्मोडा, बागेश्वर, चमोली, चंपावत, हरिद्वार, नैनीताल, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, यूएस नगर, उत्तरकाशी में अलग-अलग स्थानों पर बिजली गिरने, 30 से 40 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से अंधड़ चलने और बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग ने लोगों से एहतियात बरतते हुए सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की है।

सभी जिलों में बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने आज उत्तराखंड के सभी जिलों में बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। आईएमडी के मुताबिक आज उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और चमोली जिले के अनेकों स्थानों पर बारिश के आसार हैं। राज्य के अन्य जिलों में कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है। राज्य के यूएस नगर और हरिद्वार को छोड़ शेष 11 जिलों में आंधी चलने और आकाशीय बिजली कड़कने का येलो अलर्ट जारी किया है। राज्य के चार-पांच जिलों में 21 और 22 अप्रैल को भी बारिश का पूर्वानुमान है।

ये भी पढ़ें- New Initiative:हर जिले में बनेगी सास-बहू सेल, महिला आयोग ने लिया बड़ा फैसला