12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बड़ी खबर : एसएसपी ने थानेदारों सहित 21 अफसरों का वेतन रोका, चार पुलिस कर्मी लाइन हाजिर

वार्षिक गोपनीय रिपोर्ट यानी एसीआर नहीं भरने पर एसएसपी ने थानेदारों, एलआईयू निरीक्षक समेत 21 अफसरों का वेतन रोक दिया है। साथ ही ड्यूटी पर लापरवाही बरतने पर चार पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर भी किया है।

less than 1 minute read
Google source verification
ssp_office_dun.jpg

एसएसपी कार्यालय देहरादून

नियमानुसार प्रत्येक थाना और यूनिट प्रभारी आदि अफसरों को अपने अधीनस्थों की पोर्टल पर ऑनलाइन एसीआर भरनी पड़ती है। एसीआर में सबसे पहले कर्मचारी खुद अपने कामकाज का लेखाजोखा दर्ज करता है। इसके बाद वह एप्लिकेशन ऑनलाइन ही प्रभारी तक पहुंच जाती है। प्रभारी इस रिपोर्ट को सत्यापित कर फारवर्ड करते हैं। बीते दिनों देहरादून के एसएसपी अजय सिंह ने एसीआर तत्काल भरने के निर्देश प्रभारियों को जारी किए थे। बावजूद इसके प्रभारियों ने एसीआर अब तक नहीं भरी। इस पर नाराजगी जताते हुए एसएसपी ने 21 अफसरों का वेतन रोक दिया है।

प्रभारियों का रुख आदेश की अवहेलना

कप्तान ने बताया कि प्रभारियों का यह रुख आदेश की अवहेलना की श्रेणी में आता है। इसी को देखते हुए इन सब अधिकारियों का तत्काल प्रभाव से वेतन रोक दिया गया है।चेताया कि यदि भविष्य में इसकी पुनरावृत्ति हुई तो संबंधित के खिलाफ और भी कठोर कार्रवाई की जाएगी।

इनका रोका वेतन
देहरादून एसएसपी ने 21 थानेदार, आरआई लाइन, चारों यातायात इंस्पेक्टर, इंस्पेक्टर सीपीयू, अग्निशमन अधिकारी और एलआईयू निरीक्षक का वेतन रोका है। एसएसपी ने इन अधिकारियों को भविष्य के लिए चेतावनी जारी की है।

चार पुलिस कर्मी लाइन हाजिर
एसएसपी ने वीआईपी ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर एक दरोगा समेत चार पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है। एसएसपी के मुताबिक शनिवार को शहर में कई वीआईपी आए हुए थे। इसके लिए दरोगा सीपीयू मदन सिंह नेगी, हेड कांस्टेबल सीपीयू प्रीतम सिंह, कांस्टेबल भगत सिंह और महिला कांस्टेबल मौसमी की ड्यूटी नेहरू कॉलोनी तिराहे पर लगाई गई थी। सीओ के निरीक्षण में संबंधित पुलिस कर्मियों को ड्यूटी से नदारद पाया था।