
एसएसपी कार्यालय देहरादून
नियमानुसार प्रत्येक थाना और यूनिट प्रभारी आदि अफसरों को अपने अधीनस्थों की पोर्टल पर ऑनलाइन एसीआर भरनी पड़ती है। एसीआर में सबसे पहले कर्मचारी खुद अपने कामकाज का लेखाजोखा दर्ज करता है। इसके बाद वह एप्लिकेशन ऑनलाइन ही प्रभारी तक पहुंच जाती है। प्रभारी इस रिपोर्ट को सत्यापित कर फारवर्ड करते हैं। बीते दिनों देहरादून के एसएसपी अजय सिंह ने एसीआर तत्काल भरने के निर्देश प्रभारियों को जारी किए थे। बावजूद इसके प्रभारियों ने एसीआर अब तक नहीं भरी। इस पर नाराजगी जताते हुए एसएसपी ने 21 अफसरों का वेतन रोक दिया है।
प्रभारियों का रुख आदेश की अवहेलना
कप्तान ने बताया कि प्रभारियों का यह रुख आदेश की अवहेलना की श्रेणी में आता है। इसी को देखते हुए इन सब अधिकारियों का तत्काल प्रभाव से वेतन रोक दिया गया है।चेताया कि यदि भविष्य में इसकी पुनरावृत्ति हुई तो संबंधित के खिलाफ और भी कठोर कार्रवाई की जाएगी।
इनका रोका वेतन
देहरादून एसएसपी ने 21 थानेदार, आरआई लाइन, चारों यातायात इंस्पेक्टर, इंस्पेक्टर सीपीयू, अग्निशमन अधिकारी और एलआईयू निरीक्षक का वेतन रोका है। एसएसपी ने इन अधिकारियों को भविष्य के लिए चेतावनी जारी की है।
चार पुलिस कर्मी लाइन हाजिर
एसएसपी ने वीआईपी ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर एक दरोगा समेत चार पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है। एसएसपी के मुताबिक शनिवार को शहर में कई वीआईपी आए हुए थे। इसके लिए दरोगा सीपीयू मदन सिंह नेगी, हेड कांस्टेबल सीपीयू प्रीतम सिंह, कांस्टेबल भगत सिंह और महिला कांस्टेबल मौसमी की ड्यूटी नेहरू कॉलोनी तिराहे पर लगाई गई थी। सीओ के निरीक्षण में संबंधित पुलिस कर्मियों को ड्यूटी से नदारद पाया था।
Published on:
03 Dec 2023 09:34 am
बड़ी खबरें
View Allदेहरादून
उत्तराखंड
ट्रेंडिंग
