23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आयुष्मान भारत योजना का दायरा बढ़ा, गांवों में भी मिलेगा मुफ्त इलाज

Ayushman Bharat Scheme: उत्तराखंड में सभी प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अब आयुष्मान भारत योजना से जुड़ेंगे। रीना जोशी ने सभी CMO को निर्देश जारी किए हैं, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में भी मुफ्त इलाज संभव हो सकेगा।

less than 1 minute read
Google source verification
Ayushman Bharat Scheme, Uttarakhand healthcare, PHC Ayushman inclusion, CHC Ayushman list, rural health India, Reena Joshi health news, free treatment PHC, Ayushman coverage expansion, community health centers India, public health scheme Uttarakhand

AI से बनाई गई प्रतीकात्म फोटो।

उत्तराखंड के सभी प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आयुष्मान योजना से जोड़े जाएंगे। राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण की मुख्य कार्यकारी अधिकारी रीना जोशी ने सभी सीएमओ को इसके निर्देश दिए हैं।

इस वजह से लिया गया फैसला

दरअसल राज्य के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अभी तक आयुष्मान योजना से नहीं जुड़े हुए हैं। जबकि 83 में से 24 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भी योजना में शामिल नहीं हैं। राज्य के कई हिस्सों से लोगों ने प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को योजना में शामिल करने की मांग की थी। ताकि आम लोगों को घर के आसपास ही स्वास्थ्य सुविधाएं मिल जाए। इसे देखते हुए राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण ने सभी अस्पतालों को योजना में शामिल करने का निर्णय लिया है।

राज्य में कुल 614 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र

विदित है कि राज्य में कुल 614 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हैं और इन सभी को योजना से जोड़ा जा रहा है। इसी तरह राज्य के कुल 83 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में से 59 आयुष्मान के तहत सूचीबद्ध हैं जबकि 24 अभी योजना में शामिल नहीं हैं। ऐसे में इन अस्पतालों को भी योजना में शामिल करने को कहा गया।