14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

त्रिवेंद्र का पूर्व सीएम हरीश रावत के संग आम चूसना भाजपा को नहीं आया रास

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का कहना है कि पूर्व मुख्यमंत्री के साथ एक साथ बैठकर आम चूसना कहीं से भी कोई गलत नहीं है...

2 min read
Google source verification
trivendra rawat

trivendra rawat

अमर श्रीकांत की रिपोर्ट...

(देहरादून): मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के बारे में कहा जाता है कि वे विरोधियों को साधने में काफी माहिर हैं। लेकिन पिछले दिनों पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के बुलावे पर साथ बैठकर आम चूसना मुख्यमंत्री के लिए अब भारी पड़ रहा है।


दरअसल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने आमों की ब्राडिंग के लिए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को आमंत्रित किया और मुख्यमंत्री ने पूर्व मुख्यमंत्री का आमंत्रण भी स्वीकार कर लिया। पूर्व सीएम के साथ वर्तमान सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जमकर आम की मिठास का आनंद उठाया। लेकिन उत्तराखंड भाजपा को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत के साथ आम का लुत्फउठाना काफी नागवार गुजरा है।

जेल में डालने वाले के साथ आम चूसना गलत

उत्तराखंड भाजपा में मुख्यमंत्री के खिलाफ पहले से ही पार्टी के वरिष्ठ नेताआें में दायित्व नहीं बांटे जाने को लेकर काफी नाराजगी है। पार्टी के वरिष्ठ नेताआें को अब बैठे बैठे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के खिलाफ मुद्दा मिल गया है। उत्तराखंड भाजपा ने पूर्व और वर्तमान मुख्यमंत्री को एक साथ आम खाने की तस्वीर भी भाजपा हाईकमान के पास भेज दी। केवल इतना ही नहीं उत्तराखंड भाजपा के अध्यक्ष अजय भट्ट ने मंगलवार को भाजपा मुख्यालय में संवाददाताआें से बातचीत करते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ हमेशा गालियां बकते हैं। ऐसे में पूर्व सीएम हरीश रावत के साथ आम चूसना कहीं से भी जायज नहीं है। मुख्यमंत्री को इससे परहेज करना चाहिए था। उत्तराखंड भाजपा के अध्यक्ष अजय भट्ट का कहना है कि पूर्व सीएम हरीश रावत ने तो उन्हें भी न्योता दिया था लेकिन वे नहीं गए। भट्ट ने कहा कि जब हरीश रावत मुख्यमंत्री थे तो उन्होंने भाजपा के वरिष्ठ नेताआें को जेल में डाल दिया था। एेसे व्यक्ति के साथ आम खाना पूरी तरह से अनुचित है।


गहरा सकता है यह मुद्या

सूत्रों के मुताबिक 11 जुलाई से काशीपुर में भाजपा कार्यसमिति की बैठक शुरू हो रही है जिससे पूर्व सीएम के साथ वर्तमान सीएम द्वारा आम चूसने की घटना को प्रमुखता के साथ मुख्यमंत्री का विरोधी पक्ष उठाएगा। उत्तराखंड भाजपा की कार्यसमिति में भाजपा के कई केंद्रीय नेता भी पहुंच रहे हैं।

सीएम ने दी सफाई,आम चूसना नहीं गलत बात

इस बारे में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का कहना है कि पूर्व मुख्यमंत्री के साथ एक साथ बैठकर आम चूसना कहीं से भी कोई गलत नहीं है। उन्होंने कहा कि आम की ब्राडिंग करने में कोई बुराई तो नहीं दिख रही है। उन्होंने कहा कि राजनीतिक मुद्दे अलग हो सकते हैं लेकिन एेसा भी नहीं है कि प्रदेश हित में यदि कोई जरूरी काम है तो उसकी अनदेखी की जाए। प्रदेश हित में सब कुछ जायज है।