
उत्तराखंड मानवाधिकार आयोग को जल्द मिलेगा नया अध्यक्ष, सरकार ने कार्यकाल बदला
(देहरादून): उत्तराखंड मानवाधिकार आयोग का अध्यक्ष पद आगामी एक माह के अंदर भर दिया जाएगा। यह महत्वपूर्ण पद पिछले एक साल से रिक्त चल रहा है।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड की पंचायतें बनी मिसाल, राज्य की झोली में आए यह 8 बड़े पुरस्कार
सरकार ने इसमें जरूरी संशोधन भी किया है। अब तक अध्यक्ष पद के लिए केवल हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश (अवकाश प्राप्त) ही आवेदन करते रहे हैं। लेकिन संशोधन के बाद अब हाईकोर्ट के अवकाश प्राप्त जज भी मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष पद के लिए आवेदन कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें:उत्तराखंड में पर्यटन को लेकर सख्ती, लापरवाही करने पर करोड़ों का जुर्माना ठोक सकता है विभाग
पहले अध्यक्ष पद का कार्यकाल 5 साल के लिए होता था लेकिन अब मात्र 3 साल के लिए होगा। यह संशोधन भारत सरकार की ओर से ही किया गया है। वर्तमान में मानवाधिकार आयोग में एक मात्र सदस्य (न्यायिक) कार्यरत हैं। मानवाधिकार आयोग में एक अध्यक्ष और एक सदस्य की नियुक्ति होनी है। इसकी पूरी प्रक्रिया अंतिम चरण में है। गृह विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक आगामी एक माह के अंदर दोनों ही रिक्त पदों को भर लिया जाएगा।
Published on:
24 Oct 2019 08:51 pm
बड़ी खबरें
View Allदेहरादून
उत्तराखंड
ट्रेंडिंग
