26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गंगा मैय्या के ‘तांडव’ से हिल गया उत्तराखंड; सामने आया बर्बादी के मंजर का दिल दहला देने वाला Video

Viral Video: उत्तरकाशी में बादल फटने से 4 लोगों की मौत हो गई। घटना का वीडियो सामने आ गया है। देखें, बर्बादी के मंजर का दिल दहला देने वाला पूरा वीडियो।

2 min read
Google source verification
cloudburst

उत्तरकाशी में बादल फटने का वीडियो। फोटो सोर्स-पत्रिका न्यूज

Viral Video: उत्तरकाशी के धराली गांव में प्रकृति का प्रकोप देखने को मिला। बादल फटने की वजह से 4 लोगों की मौत हो गई। वहां मौजूद दुकानें और होटल मलबे में दब गए। इसके अलावा कई लोगों के भी मलबे में दबने की भी खबर सामने आई है।

उत्तरकाशी में बादल फटने का वीडियो

मंगलवार को अचानक बादल फटने से खीरगंगा में आई बाढ़ ने भयंकर तबाही मचा दी। कई लोग गांव की ओर बढ़ते सैलाब और मलबे से दब गए। इस दौरान पूरे इलाके में चीख-पुकार मच गई। राहत दल मदद के लिए रवाना हो गया है।

बादल फटने से मची चीख-पुकार

उत्तरकाशी में आई बाढ़ का वीडियो भी सामने आ गया है। वीडियो में बाढ़ के पानी के देखा जा सकता है। तबाही का ये मंजर देखकर कई लोगों की रूह तक कांप गई। बादल फटने की वजह से कई दुकानें और होटल जमींदोज हो गए। इतना ही नहीं घटना की वजह से स्थानीय लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया।

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने किया पोस्ट

मामले को लेकर सीएम धामी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर दुख जताया। उन्होंने पोस्ट किया, '' धराली (उत्तरकाशी) के प्रभावित क्षेत्रों में जिला प्रशासन, भारतीय सेना, NDRF एवं SDRF की टीमें राहत और बचाव कार्यों में जुटी हुई हैं। प्राथमिकता के आधार पर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है और स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और प्रभावित नागरिकों को हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है।''

केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने किया x पर पोस्ट

वहीं मामले को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने X पर पोस्ट किया, ''उत्तराखंड के धराली (उत्तरकाशी) में फ्लैश फ्लड की घटना को लेकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री से बात कर घटना की जानकारी ली। ITBP की निकटतम 3 टीमों को वहां भेज दिया गया है, साथ ही NDRF की 4 टीमें भी घटनास्थल के लिए रवाना कर दी गई हैं, जो शीघ्र पहुंच कर बचाव कार्य में लगेंगी।''