
AI द्वारा जेनरेटेड इमेज।
Uttarakhand Rain News : उत्तराखंड में मौसम एक बार फिर करवट लेने को तैयार है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने राज्य के कई जिलों में अगले चार दिनों तक तेज आंधी, बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है। 28 मई से 31 मई तक देहरादून, टिहरी गढ़वाल, नैनीताल और पिथौरागढ़ सहित पहाड़ी क्षेत्रों में मौसम खासा अस्थिर रहेगा।
देहरादून समेत आसपास के क्षेत्र और हरिद्वार में आज दोपहर बाद मौसम बदला और झमाझम बारिश हुई। जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली।
बुधवार 28 मई को देहरादून जिले के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है। शाम 6:30 बजे तक गरज-चमक के साथ तेज हवाएं चलने और बिजली गिरने की संभावना जताई गई है। हवाओं की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा तक हो सकती है। जिला प्रशासन और राज्य आपदा प्रबंधन विभाग (SDMA) ने लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी है।
नैनीताल में 29 से 31 मई तक हल्की से मध्यम बारिश के साथ तूफान की संभावना है। तापमान में गिरावट के आसार हैं और अधिकतम तापमान 25-27 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। वहीं पिथौरागढ़ में भी 29 और 30 मई को गरज-चमक के साथ वर्षा हो सकती है।
राज्य में जारी चारधाम यात्रा पर भी इस बदलते मौसम का असर पड़ सकता है। तीर्थयात्रियों से अपील की गई है कि यात्रा से पहले मौसम की ताजा जानकारी प्राप्त करें और जोखिम भरे क्षेत्रों में जाने से बचें।
मौसम विभाग ने लोगों से आग्रह किया है कि वे खुली जगहों और पेड़ों के नीचे खड़े न हों। बिजली गिरने की आशंका के चलते खेतों, ऊंची इमारतों और पानी से दूर रहें। मोबाइल एप या सरकारी वेबसाइट से ताजा मौसम अपडेट लेते रहें।
Published on:
28 May 2025 06:03 pm
बड़ी खबरें
View Allदेहरादून
उत्तराखंड
ट्रेंडिंग
