6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Western Disturbance : कल से दो दिन बारिश की चेतावनी, पहाड़ों में बर्फबारी से थर्रा उठेगा प्रदेश

Western Disturbance Active: मौसम कल से करवट बदल सकता है। मौसम विभाग ने कल और परसों दो दिन झमाझम बारिश का अलर्ट जारी किया है। साथ ही उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी का भी पूर्वानुमान जारी किया है। बारिश-बर्फबारी के बाद ठंड में बढ़ोत्तरी और शीतलहर चलने की संभावना है।

2 min read
Google source verification
Due to the activation of western disturbance, IMD has issued a warning of rain and snowfall in Uttarakhand on November 7 and 8

एआई से बनाई गई प्रतीकात्मक फोटो

Western Disturbance Active: पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होते ही मौसम तीखे तेवर दिखाने को बेताब है। हालांकि पिछले कुछ दिनों से उत्तराखंड में मौसम शुष्क बना हुआ है। पहाड़ों में पाले की मोटी परत सुबह के समय ठिठुठर बढ़ा रही है। दिन में मौसम सुहाना होने से लोगों को राहत मिल रही है। शाम होते-होते ठंड में काफी बढ़ोत्तरी हो रही है। लोग अलाव सेंककर ठंड से बचने के प्रयास कर रहे हैं। राज्य के मैदानी इलाकों में भी अब ठंड चरम पर पहुंच चुकी है। इसी बीच आईएमडी ने मौसम को लेकर नया अपडेट दिया है। आईएमडी के मुताबिक आज पूरे प्रदेश में मौसम शुष्क रहने के आसार हैं। आईएमडी की रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तराखंड में रविवार से मौसम करवट लेगा और बारिश-बर्फबारी का दौर शुरू होगा। आईएमडी ने कल-परसों चमोली, उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ जिले के कुछ इलाकों में बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। आईएमडी के मुताबिक अगले दो दिन राज्य में 32 सौ मीटर या उससे अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की भी संभावना है। इससे प्रदेश में ठंड में बढ़ोत्तरी होने के आसार हैं। साथ ही शीतलहर चलने के साथ ही घाटी वाले इलाकों में कोहरा छाने की भी संभावना है।

दो पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव

मौसम विभाग के मुताबिक, एक पश्चिमी विक्षोभ उत्तर पंजाब और उसके आसपास 3.1 से 4.5 किमी की ऊंचाई पर एक्टिव हो गया है। इससे बना चक्रवाती प्रसार उत्तर-पश्चिम उत्तर प्रदेश के ऊपर प्रभाव पैदा कर रहा है। आईएमडी के मुताबिक इसके अलावा एक अन्य पश्चिमी विक्षोभ ऊपरी वायुमंडल में उत्तर दिशा में फैल रहा है। इससे कल और परसों बारिश और बर्फबारी हो सकती है। आईएमडी ने इस पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तराखंड के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है।

ये भी पढ़ें-ब्रह्मांड ने भेजा ‘मेहमान’! दूरबीन में दिखा दूसरे सौरमंडल का चौंकाने वाला धूमकेतु, वैज्ञानिक हैरान