15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बीफ बैन के बीच निर्यात में झंडे गाड़ रहा भारत

खाद्य कृषि संगठन (एफएओ) और आर्थिक सहयोग संगठन (ओईसीडी) की एक स्टडी के अनुसार भारत बीफ निर्यातकों की सूची में तीसरे नंबर पर हैं। इसके अलावा भारत अगले दशक तक तीसरे नंबर पर ही रहेगा

less than 1 minute read
Google source verification

image

Shankar Sharma

Jul 29, 2017

delhi news

delhi news

नई दिल्ली.
खाद्य कृषि संगठन (एफएओ) और आर्थिक सहयोग संगठन (ओईसीडी) की एक स्टडी के अनुसार भारत बीफ निर्यातकों की सूची में तीसरे नंबर पर हैं। इसके अलावा भारत अगले दशक तक तीसरे नंबर पर ही रहेगा।


ओईसीडी-एफएओ कृषि आउटलुक 2017-2026 की रिपोर्ट के मुताबिक भारत ने पिछले साल 15.60 लाख टन बीफ का निर्यात किया था। जो कि विश्व में सभी देशों की सूची में तीसरे नंबर पर है। रिपोट्र्स के मुताबिक भारत सन 2026 तक 16 प्रतिशत तक बीफ निर्यात करने लगेगा। 2026 में भारत बीफ का निर्यात लगभग 19.30 लाख टन करेगा।


निर्यात मांस गाय का या भैंस का स्पष्ट नहीं
भले ही भारत बीफ निर्यात करने में तीसरे नंबर पर हो। लेकिन जो बीफ निर्यात किया जा रहा है वह पूरी तरह से साफ नहीं है कि वह गाय का है या भैस का। रिपोट्र्स में कहा गया है जो अभी बीफ निर्यात किया जा रहा है उसमें ज्यादातर भैंस का मीट है।

15.60 लाख टन बीफ निर्यात किया 2016 में भारत नेे
19.30 लाख टन बीफ निर्यात होगा 2026 तक भारत से
01 नंबर पर ब्राजील तो दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया है बीफ निर्यातक देशों में