निर्यात मांस गाय का या भैंस का स्पष्ट नहीं
भले ही भारत बीफ निर्यात करने में तीसरे नंबर पर हो। लेकिन जो बीफ निर्यात किया जा रहा है वह पूरी तरह से साफ नहीं है कि वह गाय का है या भैस का। रिपोट्र्स में कहा गया है जो अभी बीफ निर्यात किया जा रहा है उसमें ज्यादातर भैंस का मीट है।
15.60 लाख टन बीफ निर्यात किया 2016 में भारत नेे
19.30 लाख टन बीफ निर्यात होगा 2026 तक भारत से
01 नंबर पर ब्राजील तो दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया है बीफ निर्यातक देशों में