देवघर। सावन की पहली सोमवारी पर लगातार श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। पूरे कांवरिया रुट में पर्याप्त संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है ताकि भीड़ को किसी भी परिस्थिति में नियंत्रित किया जा सके।
जलार्पण के बाद सकुशल घर पहुंचेंगे भक्त
एसपी और एसडीएम समेत जिले के तमाम प्रशासनिक पदाधिकारी सुरक्षा व्यवस्था में लगे हुए हैं। एसपी ए. विजया लक्ष्मी ने कहा कि वे अपनी व्यवस्था से पूरी तरह संतुष्ट हैं। उन्होंने कहा कि सावन की पहली सोमवारी में श्रद्धालुओं की भीड़ का होना स्वभाविक है।
श्रद्धालुों की भीड़ को संभालने के लिए पहले से ही सारी व्यवस्था की जा चुकी है। इसके साथ ही एसपी लक्ष्मी ने कहा कि कांवरियों की कतार धीरे-धीरे आगे बढ़ रही है, जिनकी निगरानी में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बल तैनात हैं। इतना ही नहीं नंदन पहाड़ जलाशय के पास आराम फरमा रहे कुछ आधा दर्जन पुलिस कर्मियों को एसपी फटकार लगाती भी दिखीं। एसपी ए. विजया लक्ष्मी ने बताया कि सबकुछ नियंत्रण में है।
वहीं एसडीएम सुधीर कुमार गुप्ता ने भी दावा किया कि जितने भी श्रद्धालु बाबा नगरी पहुंचेंगे वे स्वस्थ, स्वच्छ और सुरक्षित सकुशल जलापर्ण कर घर पहुंचेंगे। वाह्य जलार्पण करने वालों की कतार भी लंबी लगी रही। डाक बम और शीघ्र दर्शनम जैसी सारी विशेष सुविधाएं सोमवार को बंद थी।
जलार्पण अपडेट
बाबा मंदिर में जलार्पण
कुल जलार्पण : 1,40,180
प्रवेश कार्ड से जलार्पण : 1,21,180 कांवरिये
वाह्य अरघा से जलार्पण : 19000 कांवरिये
बासुकिनाथ में जलार्पण : 78625 कांवरिये
सुल्तानगंज से चले : 1,33,792 कांवरिये