देवघर। बाबा बैद्यनाथ के धाम पहुंची केंद्रीय जल संसाधन मंत्री उमा भारती की तबीयत अचानक बिगड़ गई। यहां उन्हें हाइपर टेंशन और स्पोंडिलाइटिस की शिकायत हुई है। जांच के बाद डा'क्टरों ने दवा दे दी है। उमा भारती दो दिन से देवघर में हैं।
जानकारी के अनुसार तबीयत खराब होने के तुंरत बाद ही डॉक्टरों की टीम सर्किट हाउस पहुंच गई। जहां उमा भारती का इलाज किया। इसके बाद उन्हें सीएम सुईट से दूसरे कमरे में शिफ्ट किया गया है। राज्य सरकार के मंत्री राज पलिवार उमा भारती से मिलने पहुंचे हैं।
बताया गया है कि सोमवार को साहिबगंज में नमामि गंगे योजना के शुभारंभ के बाद वह मुख्यमंत्री रघुवर दास के साथ हेलीका'प्टर से धनबाद लौट रही थीं कि रास्ते में उनकी तबियत बिगड़ गई और गोड्डा में हेलीका'प्टर की इमरजेंसी लैंडिंग कर उन्हें उतारा गया। बाद में वह देवघर बाबा मंदिर पहुंची तो बताया कि वर्टिगो की दवा खाना भूल गई थीं, इसलिए उनको चक्कर आने लगा था।