23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather news : तेज आंधी से बिजली के 60 खंभे टूटे, 20 घंटे अंधेरे में रहे 300 गांव, कल-परसों इन जिलों में होगी तूफानी बारिश

Weather news : यूपी में जारी आंधी-बारिश अब कहर बनने लगा है। अकेले देवरिया जिले में सोमवार की शाम आंधी-बारिश के दौरान बिजली के 60 खंभे टूटकर गिर गए। इससे करीब 300 गांवों की बिजली 20 घंटे तक ठप रही।

3 min read
Google source verification
60 poles broken due to strong storm and rainfall bad weather in UP

प्रतीकात्मक फोटो

Weather news : यूपी में जारी आंधी-बारिश अब कहर बनने लगा है। अकेले देवरिया जिले में सोमवार की शाम आंधी-बारिश के दौरान बिजली के 60 खंभे टूटकर गिर गए। इससे करीब 300 गांवों की बिजली 20 घंटे तक ठप रही। बिजली कर्मी टूटे खंभे व तारों को बदलने के लिए देर रात तक जुटे रहे, किन्तु उन्हें सफलता नहीं मिल सकी। वहीं मंगलवार सुबह से ही बिजली कर्मियों की टीम फॉल्ट को ठीक करने में जुट गई है। सूत्रों की माने तो काफी क्षति होने के कारण पथरदेवा और बंजरिया फीडरों की सप्लाई में समय लग सकता है।

अकेले देवरिया में टूट गए बिजली के 60 खंभे
देवरिया जिले में सोमवार की शाम को मौसम में हुए आचानक बदलाव से तेज आंधी के साथ बारिश व ओलावृष्टि हुई। तेज हवा चलने के कारण दर्जनों गांवों व कई कस्बों में पेड़ उखड़कर बिजली के खंभे और तारों पर गिर गए।

यह भी पढ़ें : एक थी मुन्नी! जिसकी पहले जयमाल से लेकर फेरों तक की गई पिटाई, बाद में ससुराल से लाकर मार डाला

इस दौरान करीब 60 खंभे तार समेत टूटकर जमींदोज हो गए। जिससे तरकुलवा सबस्टेशन के लगभग 300 गांवों की बिजली आपूर्ति ठप हो गई।

300 गांवों की 20 घंटे तक ठप रही बिजली
सोमवार की शाम को आंधी के साथ हुई बारिश और ओलावृष्टि से तरकुलवा सबस्टेशन की बिजली आपूर्ति व्यवस्था ध्वस्त हो गई। तेज हवा के चलते तरकुलवा, बालपुर श्रीनगर, जमुनी, दुबेटोला, बसंतपुर धूसी, कंचनपुर, पथरदेवा, बंजरिया आदि गांवों और कस्बों में पेड़ उखड़कर बिजली के खंभों और तारों पर गिर गए। इस दौरान 60 बिजली के खंभे और तार धराशाई होकर जमीन पर गिर गए। जिससे सबस्टेशन से जुड़े सभी कस्बों और लगभग 300 गांवों की बत्ती गुल हो गई।

यह भी पढ़ें : अतीक-अशरफ हत्याकांड में जुड़ा नया नाम, कौन है तिहाड़ जेल में बंद रोहित मोई?

मंगलवार सुबह 11 बजे एक फीडर की चालू हो सकी थी सप्लाई
काफी मशक्कत के बाद बिजली कर्मियों ने तरकुलवा कस्बा की सप्लाई को रात में टेम्परेरी चालू कराया। जबकि शेष कस्बे और गांवों में पूरी रात आपूर्ति ठप रही। लोगों के घरों में लगे इन्वर्टर डिस्चार्ज हो गए। मोबाइल चार्ज के अभाव में स्वीच ऑफ हो गए। सुबह लोगों को पानी के लिए परेशान होना पड़ा। बिजली कर्मियों ने बीस घंटे बाद मंगलवार को 11 बजे के करीब तरकुलवा और गढ़रामपुर फीडर की सप्लाई शुरू कर दी।

खंभे और तार बदलने में दिनभर लगे रहे कर्मचारी
बिजली कर्मी टूटे खंभे व तारों को बदलने के लिए देर रात तक जुटे रहे, किन्तु उन्हें सफलता नहीं मिल सकी। मंगलवार सुबह से ही बिजली कर्मियों की टीम फॉल्ट को ठीक करने में जुट गई है। सूत्रों की माने तो काफी क्षति होने के कारण पथरदेवा और बंजरिया फीडरों की सप्लाई में समय लग सकता है। जेई संदीप कुमार ने बताया कि तरकुलवा और गढ़रामपुर फीडरों की सप्लाई चलू कर दी गई है। पथरदेवा, कंचनपुर और बंजरिया क्षेत्र में मेजर फॉल्ट है, उधर की सप्लाई चालू करने का प्रयास किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें : 6 मई को बन रहा नवपंचम राजयोग, शनि और शुक्र दूर करेंगे कष्ट, जानिए आपकी किस्मत में क्या?

मौसम विभाग ने फिर जारी किया येलो अलर्ट
आंचलिक मौसम केन्‍द्र लखनऊ के मौसम प्रभारी मोहम्‍मद दानिश ने बताया, “पाकिस्‍तान में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के जोर पकड़ने और राजस्‍थान में चक्रवात की स्थिति बनने का उत्तर प्रदेश के मौसम पर असर पड़ा है। यूपी में पिछले 24 घंटों के दौरान कहीं-कहीं तेज हवा के साथ बारिश हुई है। इसके अलावा आज, कल और परसों यानी तीन दिन तक पूरे प्रदेश में तेज आंधी-बारिश की संभावना है।”

इन जिलों में हो सकती है बारिश
राज्य के बांदा, चित्रकुट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत कबीर नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रूखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव के अलावा कई जिलों में बारिश की संभावना है।

यह भी पढ़ें : अपराध में ‘अव्वल’ पढ़ाई में कमजोर! पुलिस के हाथ लगी असद की मार्कशीट, देखिए 10वीं के नंबर

इसके अलावा लखनऊ, बाराबंकी, राय बरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबडेकर नगर, शाहजहांपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललीतपुर और आसपास के इलाकों में बारिश हो सकती है।