24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सड़क हादसे ने छीन लिया तीन दिन के बच्चे के ऊपर से पिता का साया, तेज रफ्तार बस ने ई रिक्शा में मारा टक्कर

देवरिया जिले में उस समय भीषण सड़क हादसा हो गया जब तेज रफ्तार अनियंत्रित बस ने सवारियों से भरे ई रिक्शा में ठोकर मार दिया। दुर्घटना के बाद सड़क पर अफरा तफरी मच गई

2 min read
Google source verification

शनिवार की सुबह करीब नौ बजे देवरिया जिले के फोरलेन पर स्थित महदहा चौराहे पर तेज रफ्तार अनुबंधित ने ई-रिक्शा में जोरदार ठोकर मार दी। ई-रिक्शा सवार तीन लोगों में से दो की मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। इस हादसे में एक गंभीर रूप से घायल है। यह हादसा उस समय हुआ जब चौराहे पर डुमलविया गांव जाने के लिए चालक ई-रिक्शा को मोड़ रहा था। दोनों मृतक मंतोष गोंड व अनिल प्रसाद एक ही गांव के रहने वाले थे।

यह भी पढ़ें: यूपी में भीषण सड़क हादसा…बेटे की अस्थियां विसर्जित करने जा रहे माता-पिता समेत चार की मौत

पत्नी को अस्पताल में खाना देकर लौट रहा था पति , बस ने मारा ई रिक्शे में ठोकर

जानकारी के मुताबिक सलेमपुर कोतवाली थानाक्षेत्र के ग्राम डुमवलिया के रहने वाले मंतोष गोंड की पत्नी प्रमिला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सलेमपुर में भर्ती हैं। आपरेशन के जरिये उन्होंने बच्ची को जन्म दिया है। परिवार के कई सदस्य सीएचसी में देखभाल के लिए रुके थे। मंतोष ई-रिक्शा से उनके लिए घर से खाना लेकर सीएचसी में गए थे।वहां खाना देने के बाद वह अपने छोटे भाई दीपू व गांव के रहने वाले अनिल प्रसाद के साथ ई-रिक्शा से घर जा रहे थे। ई-रिक्शा दीपू चला रहे थे। अभी वे महदहां चौराहे के समीप पहुंचे थे कि देवरिया की तरफ से तेज रफ्तार अनुबंधित बस ने ठोकर मार दी, जिससे ई-रिक्शा पर सवार सभी लोग गंभीर रूप घायल हो गए।

उपचार के दौरान दो की मौत, एक युवक गंभीर रूप से घायल

सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई, जहां स्थिति गंभीर देख डाक्टरों ने महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान मंतोष व अनिल की मृत्यु हो गई। घायल दीपू का इलाज चल रहा है। मृत्यु की खबर पाते ही परिवार में कोहराम मच गया। सबसे बुरी दशा मंतोष की पत्नी का है जो बार बार अपनी नवजात को लेकर बेहोश हो जा रही है।